दरभंगा से फखरे आलम फारूकी की रिपोर्ट-
घनश्यामपुर- 28 दिसंबर : प्रखंड क्षेत्र में हुए गैस एजेंसी के उद्घाटन समारोह के दौरान बिहार के पूर्व वित्त मंत्री सह अलीनगर के वर्तमान विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि गैस का दाम काफी बढ़ा है लेकिन ये स्वास्थ्य के लिए अच्छा है पहले हमारी मां- बहने धुआं धुकने से परेशान रहती थी! साथ ही कहा कि जब भारत से बड़े-बड़े लोग पैसा लेकर विदेश भागेंगे तो महंगाई तो बढ़ेगी ही. वहीं श्री सिद्दीकी ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी चुनाव का समय चल रहा है सभी लोग श्रेय लेने में लगे हैं दरभंगा एयरपोर्ट के लिए जहां नीतीश कुमार भी श्रेय ले रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार भी ले रही है! असल में श्रेय तो दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह को मिलना चाहिए जिन्होंने अपनी जमीन अपना सब कुछ दरभंगा एयरपोर्ट के लिए दिया। साथ ही नीतीश कुमार पर तीखा हमला कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार अपने आप को जितना चतुर समझते हैं उतने हैं नहीं उनकी चतुराई सब समझते हैं! यूपीए सरकार में जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना लाया था ! लेकिन नीतीश कुमार ने इस योजना का नाम बदल दिया और बिजली लाने का श्रेय खुद ले रहे हैं।
साथ ही साथ कहा कि नीतीश कुमार मिथिला के लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं
लेकिन मिथिला के लोग इतने बेवकूफ नहीं हैं यहां के लोग उड़ती चिड़िया को भी नथिया पहना देते हैं।
वहीं दरभंगा एयरपोर्ट शिलान्यास के कार्यक्रम के दौरान सांसद कीर्ति झा आजाद के साथ घटे घटना के सवाल पर
श्री सिद्दीकी ने कहा की कीर्ति झा आजाद दरभंगा के सांसद हैं वे सांसद होने के नाते उस कार्यक्रम में गए.
लेकिन उनको जितना प्रोटोकॉल मिलना चाहिए वो नहीं मिला | लेकिन उनको वहां नजरअंदाज किया गया.
किसी को कब तक नजरअंदाज करेंगे सच्चाई एक दिन सामने आ ही जाएगी।