राजद नेता तेजस्वी यादव ने भविष्यवाणी करते हुए नीतीश कुमार के ऊपर कहा की ‘अब पलटु चाचा के दिन लद गए है। बीजेपी और जदयू जल्द ही अलग होने वाले है। नीतीश चाचा फिर से इस्तीफा देंगे और यह 23 मई से पहले ही देखने को मिलेगा।’ तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा बिहार में जल्द ही राजनीतिक उठापटक होगी। बिहार में एक बार फिर बीजेपी और जदयू अलग होने के कगार पे आ पहुंचा है। अगर दोनों पार्टी में युद्ध हो जाये तो यह कोई बड़ी बात नहीं। दोनों के नेता आपसी प्यार छोड़ मतभेद पर उतर चुके है। अगर ऐसा हुआ तो बिहार में जदयू का विलुप्त होना तय है।
तेजस्वी ने लिखा कि नीतीश कुमार और बीजेपी पर्दे के पीछ खुला युद्ध चल रहा है। बताईए, चुनाव नतीजों के बाद नीतीश कुमार इस्तीफा देने राजभवन कब जाएंगे? क्या कोई पलटू चाचा की गारंटी लेगा?
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार की जदयू और भाजपा के बीच की खाई बहुत बढ़ चुकी है और इसका नतीजा फिर एक बार देखने को मिलेगा जब नीतीश कुमार भाजपा का साथ छोड़ देंगे।
तेजस्वी ने कहा कि हम भारी मतों से पांचवें चरण के चुनाव पर पांच सीटों, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सारण, हाजीपुर और मधुबनी में जीत हासिल करेंगे।