Breaking News
Home / ताजा खबर / पाकिस्तान ने मेंढर में तोड़ा सीजफायर, जवान शहीद

पाकिस्तान ने मेंढर में तोड़ा सीजफायर, जवान शहीद

सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:-   पाकिस्तान ने एक बार फिर की नापाक हरकत, जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पर एक बार फिर से पाकिस्तान ने बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। उसी दौरान गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया है।
जम्मू कश्मीर के केजी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में सेना का एक जवान शहीद हो गया है।


 

सोपोर में हिजबुल के चार ओजीडब्ल्यू गिरफ्तार
इससे पहले उत्तरी कश्मीर के सोपोर में लोगों को धमकाने और भयभीत करने के मामले में पुलिस ने चार ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्टल व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

ये सभी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम कर रहे थे। सुरक्षा एजेंसियां इनसे पूछताछ कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि सोपोर में गिरफ्तार किए गए ओजीडब्ल्यू की पहचान रमीज अहमद मल्ला, रियाज खालिक पर्रे, वसीम मंजूर गाजी और इखलाक इम्तियाज शेख के रूप में हुई है।
राफि याबाद में चटलूरा-गुंदमालराज मोड़ पर वाहनों की जांच के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ डांगीवाचा थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।


 

ज्ञात हो कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में स्थानीय लोगों को धमकी देने और भयभीत करने में बुधवार को भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से लश्कर-ए-ताइबा तथा हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर बरामद किए गए थे।

https://www.youtube.com/watch?v=HlrU_-2U4PI

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com