Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / अगर आप भी हैं उत्तर प्रदेश के पीसीएस अधिकारी तो जल्द होगा आपका प्रमोशन

अगर आप भी हैं उत्तर प्रदेश के पीसीएस अधिकारी तो जल्द होगा आपका प्रमोशन

अगर आप भी हैं उत्तर प्रदेश के पीसीएस अधिकारी तो जल्द होगा आपका प्रमोशन

उत्तर प्रदेश के पीसीएस अधिकारियों के बीच खुशी की लहर जल्द बन सकेंगे आईएएस।

संघ लोक सेवा द्वारा 16 सितंबर को डीसीपी की जाएगी जिसमें उत्तर प्रदेश के 30 पीसीएस को प्रमोशन देते हुए आईएएस बनाने की बात की जाएगी। इसमें वर्ष 1998 से 2000 तक के सभी बैंच के पीसीएस अधिकारियों को आईएस बनाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। वहीं दूसरी ओर जांच विभाग वाले अधिकारियों का प्रमोशन कुछ समय के लिए स्थगित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के 2018 से 2019 बैच के 25 पीसीएस अधिकारियों में से 23 अधिकारियों को आईएएस के पद पर नियुक्त कर दिया गया है। वहीं वर्ष 2020 के खाली पदों को भरने के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेज दिया गया था। इसके साथ ही डीपीसी के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने डीपीसी के लिए समय दे दिया गया है।

वर्ष 1998 से 2000 तक के पीसीएस अधिकारियों के नाम जिनको की आईएएस के पद पर नियुक्त किया जा सकता है।

वर्ष 1998 बैच के अशोक कुमार, महेंद्र प्रसाद, गौरव वर्मा, रजनीश चंद्रा, वर्ष 1999 बैच के संजय चौहान, उदय सिंह, अरुण कुमार द्वितीय, संतोष कुमार शर्मा, हरिकेश चौरसिया, सुनील कुमार चौधरी, रवींद्र पाल सिंह, प्रथुनाथ, श्रीप्रकाश गुप्ता, पवन कुमार गंगवार, महेंद्र सिंह, मनोज कुमार राय, निधि श्रीवास्तव वर्ष 2000 बैच के कुमार विनीत, कामता प्रसाद सिंह, धनंजय शुक्ला, रमेश चंद्र, वंदना त्रिपाठी, राजेश कुमार प्रजापति, मंजू लता, आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, कपिल सिंह हैं।

About news

Check Also

पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में बिगुल फूंका कहा- अबकी बार 400 पार

भले लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी रैलियों …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com