वरुण ठाकुर की रिपोर्ट – मतदान की तारीख नजदीक आते ही चुनावी हलचल भी तेज हो चली हैं। मिथिला की राजधानी दरभंगा के चुनावों का प्रभाव ना सिर्फ दरभंगा पर होता हैं, बल्कि आसपास के कई लोकसभा क्षेत्रों की दिशा और दशा भी तय करता हैं। मतदान से ठीक पहले बीजेपी के सूत्रों के अनुसार मोदी दरभंगा में 25 तारीख को जनसभा संबोधित करेंगे।
29 को होना है दरभंगा में मतदान :-
आपको बता दें कि अगामी लोकसभा चुनावों के लिए 29 अप्रैल को मतदान की तिथि तय है । ऐसे में मोदी अपने उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। पिछले विधानसभा चुनावों के तरह ही इस बार भी, मोदी के दिल्ली से सीधे विमान द्वारा दरभंगा एयरपोर्ट आने की संभावना हैं।
और भी पढ़ें – सिलेक्टर्स के लिए चुनौती, WORLD CUP में शामिल हो सकते है नए चेहरे
गोपाल जी ठाकुर और अब्दुल बारी सिद्दीकी के बीच है सीधा मुकाबला :-
पिछले बार जहां दरभंगा लोकसभा के लिए त्रिकोणीय मुकाबला हुआ था, वहीं इस बार के चुनाव मे दो गठबंधनों के उम्मीदवार आमने सामने हैं। जहां एनडीए से पहली बार गोपल जी ठाकुर अपना भाग्य आजमा रहे है, वहीं पिछली बार मधुबनी से राजद के उम्मीदवार रहे अब्दुल बारी सिद्दीकी इस बार महागठबंधन के तौर पर दरभंगा से ताल ठोकते नजर आ रहे है।