Breaking News
Home / देश / दिग्विजय ने बताया EVM पर कैसे होगा भरोसा, क्विंट रिपोर्ट का हवाला

दिग्विजय ने बताया EVM पर कैसे होगा भरोसा, क्विंट रिपोर्ट का हवाला

CENTRAL DESK: HEETA RAINA 

 

दिग्विजय ने 21 अक्टूबर को ट्विटर पर क्विंट की एक रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, ”हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव 2019: देखिए, किस तरह बड़ी तकनीकी खामी के चलते EVM-VVPAT से छेड़छाड़ हो सकती है. चुनाव आयोग को इस खामी के बारे में पता है, लेकिन उसने चुप्पी साध रखी है.”

इसके आगे उन्होंने लिखा है, ”अगर CEC (मुख्य चुनाव आयुक्त) अभी भी EVM पर जोर देते हैं तो मैं एक अनुरोध करता हूं. बैलेट यूनिट पर बटन दबाने के बाद वोटर को स्क्रीन पर 7 सेकेंड के लिए पिक्चर दिखने की बजाए प्रिंटर से प्रिंटेड वोट मिले, जिसे वह बैलेट बॉक्स में डाल सके.”


 

दिग्विजय ने कहा कि अब CEC दलील देंगे कि इससे वोटों की गिनती में काफी वक्त लगेगा. इसके बाद उन्होंने कहा कि अभी की तरह ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक CEC किन्हीं 5 बूथों पर प्रिंटेड वोटों को चेक करें.

‘’अगर बैलेट बॉक्स में वोटों की संख्या काउंटिंग यूनिट में वोटों की संख्या से मैच नहीं करती तो उस निर्वाचन क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर बैलेट बॉक्स के जरिए काउंटिंग कराई जाए, उसके बाद ही नतीजे घोषित किए जाएं.’’दिग्विजय सिंह.

 

https://www.youtube.com/watch?v=-tT7ugbA_kA&t=32s

About News10India

Check Also

सुंदरगढ़ में भीषण सड़क हादसा: कीर्तन से लौटते वक्त 7 की मौत, पाँच गंभीर घायल !

Written By : Amisha Gupta ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com