Breaking News
Home / ताजा खबर / पाकिस्तान की संसद में बहस के दौरान दो सांसद में हुई भिड़ंत, इमरान के मंत्री फवाद चौधरी को दी गाली।

पाकिस्तान की संसद में बहस के दौरान दो सांसद में हुई भिड़ंत, इमरान के मंत्री फवाद चौधरी को दी गाली।

भारत द्वारा  जम्मू -कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पाकिस्तान का रवैया बदल गया है वह पूरी तरह बौखलाया हुआ है। खबर है कि पाकिस्तानी सांसद भारत की सरकार को भरपूर कोस रही है।

 


पाकिस्तानी संसद  के भीतर दो सांसद में झड़प होने लगी। दरसल पकिस्तान की संसद में भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर बहस चल रही थी, और इसी बहस के दौरान जब नवाज़ शरीफ के पार्टी के नेता मुशाहिद उल्लाह खान ने बोलना शुरू किया तो इस बीच इमरान सरकार के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने टोकना शुरू कर दिया। पहले  वाद – विवाद हुआ , फिर मामला  इतना उलझ गया कि दोनो  सांसद गाली गलौज पर उतर आये। पाकिस्तानी सांसद ने मुशाहिद उल्लाह खान ने इमरान सरकार के मंत्री चौधरी  फ़वाज हुसैन को जलील करते हुए गाली जैसे असभ्य अपशब्द  कह डाले। बाद में अध्‍यक्ष द्वारा बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR


About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply