भारत द्वारा जम्मू -कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पाकिस्तान का रवैया बदल गया है वह पूरी तरह बौखलाया हुआ है। खबर है कि पाकिस्तानी सांसद भारत की सरकार को भरपूर कोस रही है।
जो @ImranKhanPTI भारत को धमका रहे हैं…व्यापार बंद करने की नौटंकी कर रहे हैं…उनके खुद के पाकिस्तान का हाल कैसा है। नवाज शरीफ की पार्टी के नेता मुशाहिद उल्लाह ख़ान ने पाकिस्तान सरकार में मंत्री हैं @fawadchaudhry को गाली दे दी। #Article370 #Article370Scrapped pic.twitter.com/jLMuQvbr6S
— sachin chaturvedi (@sachinbakul) August 8, 2019
पाकिस्तानी संसद के भीतर दो सांसद में झड़प होने लगी। दरसल पकिस्तान की संसद में भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर बहस चल रही थी, और इसी बहस के दौरान जब नवाज़ शरीफ के पार्टी के नेता मुशाहिद उल्लाह खान ने बोलना शुरू किया तो इस बीच इमरान सरकार के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने टोकना शुरू कर दिया। पहले वाद – विवाद हुआ , फिर मामला इतना उलझ गया कि दोनो सांसद गाली गलौज पर उतर आये। पाकिस्तानी सांसद ने मुशाहिद उल्लाह खान ने इमरान सरकार के मंत्री चौधरी फ़वाज हुसैन को जलील करते हुए गाली जैसे असभ्य अपशब्द कह डाले। बाद में अध्यक्ष द्वारा बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR