Breaking News
Home / छात्र के विचार / पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी रहा प्रगति मैथेमैटिक्स के छात्रों का जलवा ।

पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी रहा प्रगति मैथेमैटिक्स के छात्रों का जलवा ।

varun thakur

शहर के मिश्रा टोला स्तिथ नाग मंदिर के निकट प्रगति मैथेमेटिक्स के छात्र सुभाष कुमार यादव (91.88), रॉबिन्स कुमार(89.37), शिवानी (89), कृष्णा कुंवर (83), आनंद मोहन (82.25), अरबाब (80.19) ने जे ई ई मैन के पहले परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है । इस सफलता से प्रगति मैथेमैटिक्स के छात्र उत्साहित है। प्रगति के डायरेक्टर ई अशोक कुमार ने बताया कि और भी छात्रों के रिजल्ट आने की संभाबना है जिनसे कांटेक्ट करने की कोशिश की जा रही है। ई अशोक ने कहा कि पिछले वर्ष भी संस्थान ने दरभंगा का गणित में उच्चतम अंक दिया था । इस वर्ष भी सुभाष ने गणित में (94) लाया है जो कि इस वर्ष भी उच्चतम रहने की संभावना है।

About News10India

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply