आज शाम 6:00 बजे कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी है और कहा कि उनको मुबारकबाद और देश की जनता ने जिस तरह उनके पर भरोसा जताया आग्रह है उनके भरोसे को कायम रखे। उन्होंने आगे कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा का लड़ाई है और यह हमेशा से चलता आएगा।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं उन लोगों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने कांग्रेस की जीत को लेकर काफी मेहनत किया था। सभी नेता और कार्यकर्त्ता को बधाई। राहुल ने कहा हम अपनी हार की जिम्मेदारी लेते है। मैं पुनः नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से धन्यवाद देना चाहता हूं और आशा करता हूं कि वह देश के जनता के विचारों पर खरे उतरे।
साथ-साथ कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले और अमेठी से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा जिसको लेकर राहुल ने कहा कि स्मृति ईरानी को बधाई जिनको अमेठी की जनता ने चुना। आशा है कि अमेठी की जनता के विश्वास पर खरा उतरे। इस दौरान राहुल गांधी के साथ-साथ गांधी भी मौजूद थी।
आपको बता दें कि भाजपा ने भारी बहुमत हासिल कर एक बार फिर नरेंद्र मोदी सत्ता में आयी है। साथ में सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर आ रही जहां राहुल गांधी ने इस्तीफा सौंप दिया है।