आइये जानते हैं दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर के रुझान के बारे में :-
9:27 AM पहला राउंड – गोपाल जी ठाकुर दरभंगा लोकसभा से 26 हजार से अब्दुल बारी सिद्धकी से आगे चल रहे थे।
9:38 AM दूसरा राउंड – 38295 गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से आगे चल रहे थे।
9:48 AM तीसरा राउंड- अब्दुल बारी को 46 हजार तो गोपाल जी 85 हजार के पार ।
9:58 AM चौथा राउंड- गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 52 हजार से आगे चल रहे थे।
10:11 AM पांचवा राउंड- गोपाल जी ठाकुर 67 हजार 754 वोट से आगे चल रहे थे। गोपाल ठाकुर को 1 लाख 42 हजार मत पड़े वहीं महा गठबंधन के अब्दुल बारी सिद्धकी को 74 हजार 398 मत पड़े।
10:21 AM छठा राउंड – गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 83481 हजार 754 वोट से आगे चल रहे थे। गोपाल ठाकुर को 1 लाख 75 हजार 239 मत, वहीं महा गठबंधन के अब्दुल बारी सिद्धकी को 91 हजार 714 मत पड़े।
10:33 AM साँतवीं राउंड- गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 97104 वोट से आगे चल रहे थे। गोपाल ठाकुर को 2 लाख 50 हजार 544 मत पड़े वहीं महा गठबंधन के अब्दुल बारी सिद्धकी को 1लाख 8 हजार 440 मत पड़े। कुल 3लाख 34 हजार 775 वोट कि गिनती हुई ।
10:49 AM आठवीं राउंड – गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 1 लाख 15 हजार 291 वोट से आगे चल रहे थे। कुल 3लाख 83 हजार 595वोट कि गिनती हुई। जिसमें नोटा की संख्या 8052 रहा।
10:59 AM नवां राउंड- गोपाल जी ठाकुर 1 लाख 33 हजार 1 वोट से आगे चल रहे थे। गोपाल ठाकुर को 2 लाख 69 हजार 188 मत पड़े वहीं महा गठबंधन के अब्दुल बारी सिद्धकी को 1लाख 36हजार 187 मत पड़े। कुल 4 लाख 32 हजार 270वोट कि गिनती हुई ।
जिसमें नोटा की संख्या 9044 रहा ।
11:10 AM दसवां राउंड- गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 1 लाख 47 हजार157वोट से आगे चल रहे थे। कुल 4 लाख 82 हजार 27वोट कि गिनती हुई । जिसमें नोटा की संख्या 10157 रहा ।
11:19 AM दसवां राउंड – गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 1 लाख 47 हजार157वोट से आगे चल रहे थे। गोपाल ठाकुर को 2 लाख 99 हजार 610 मत पड़े वहीं महा गठबंधन के अब्दुल बारी सिद्धकी को 1लाख 52हजार 453मत पड़े। कुल 4 लाख 82 हजार 27वोट कि गिनती हुई।
जिसमें नोटा की संख्या 10157 रहा ।
11:43 AM बारहवीं राउंड- गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 1 लाख 70 हजार268 वोट से आगे चल रहे थे। कुल 5 लाख 79 हजार 268वोट कि गिनती हुई ।
जिसमें नोटा की संख्या 12135 रहा ।
11:45 AM तेरहराउंड – गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 1 लाख 82हजार735वोट से आगे चल रहे थे। कुल 6 लाख 29 हजार 247वोट कि गिनती हुई ।
जिसमें नोटा की संख्या 1319 रहा ।
11:48 AM चौदह राउंड – गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 1 लाख 98हजार 125 वोट से आगे चल रहे थे। कुल 6 लाख 73 हजार 956वोट कि गिनती हुई ।
जिसमें नोटा की संख्या 13161 रहा ।
12:00 PM पंद्रह राउंड- गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 2 लाख 5 हजार 381 वोट से आगे चल रहे थे। कुल 7 लाख 27 हजार 152 वोट कि गिनती हुई ।
जिसमें नोटा की संख्या 15382 रहा ।
12:23 PM सोलहवां राउंड – गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 2लाख 19 हजार 139 वोट से आगे चल रहे थे। गोपाल ठाकुर को 4 लाख 98 हजार 65 मत पड़े तो वहीं महागठबंधन के अब्दुल बारी सिद्धकी को 2लाख 73 हजार 926 मत पड़े। कुल 8 लाख 27 हजार 741वोट कि गिनती हुई।
जिसमें नोटा की संख्या 17739 रहा ।
1:07 PM सत्रवां राउंड – गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 2लाख 46 हजार 607 वोट से आगे चल रहे थे। गोपाल ठाकुर को 5 लाख 51 हजार 974 मत पड़े तो वहीं महागठबंधन के अब्दुल बारी सिद्धकी को 3लाख 53 हजार 364 मत पड़े। कुल 9 लाख 13 हजार 649वोट कि गिनती हुई।
जिसमें नोटा की संख्या 19343 रहा ।
1:11 PM इकीसवाँ राउंड – जो की आखरी राउंड था जिसमे गोपाल जी ठाकुर 2लाख 69 हजार 222 वोट से आगे चल रहे थे। गोपाल ठाकुर को 5 लाख 86 हजार 374 मत पड़े तो वहीं महागठबंधन के अब्दुल बारी सिद्धकी को 3लाख 70हजार 152 मत पड़े। कुल 9 लाख 63 हजार 220 वोट कि गिनती हुई है
जिसमें नोटा की संख्या 20478 रहा।