Breaking News
Home / ताजा खबर / दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर के रुझान के बारे में

दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर के रुझान के बारे में

आइये जानते हैं दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर के रुझान के बारे में :-

9:27 AM पहला राउंड – गोपाल जी ठाकुर दरभंगा लोकसभा से 26 हजार से अब्दुल बारी सिद्धकी से आगे चल रहे थे।

9:38 AM दूसरा राउंड – 38295 गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से आगे चल रहे थे।

9:48 AM तीसरा राउंड- अब्दुल बारी को 46 हजार तो गोपाल जी 85 हजार के पार ।

9:58 AM चौथा राउंड- गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 52 हजार से आगे चल रहे थे।

10:11 AM पांचवा राउंड-  गोपाल जी ठाकुर 67 हजार 754 वोट से आगे चल रहे थे। गोपाल ठाकुर को 1 लाख 42 हजार मत पड़े वहीं  महा गठबंधन के अब्दुल बारी सिद्धकी को 74 हजार 398 मत पड़े।

10:21 AM छठा राउंड – गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 83481 हजार 754 वोट से आगे चल रहे थे। गोपाल ठाकुर को 1 लाख 75 हजार 239 मत,  वहीं महा गठबंधन के अब्दुल बारी सिद्धकी को 91 हजार 714 मत पड़े।

10:33 AM साँतवीं राउंड- गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 97104 वोट से आगे चल रहे थे।  गोपाल ठाकुर को 2 लाख 50 हजार 544 मत पड़े वहीं महा गठबंधन के अब्दुल बारी सिद्धकी को 1लाख 8 हजार 440 मत पड़े।  कुल 3लाख 34 हजार 775 वोट कि गिनती हुई ।

10:49 AM आठवीं राउंड –  गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 1 लाख 15 हजार 291 वोट से आगे चल रहे थे। कुल 3लाख 83 हजार 595वोट कि गिनती हुई। जिसमें नोटा की संख्या 8052 रहा।

10:59 AM नवां राउंड- गोपाल जी ठाकुर  1 लाख 33 हजार 1 वोट से आगे चल रहे थे। गोपाल ठाकुर को 2 लाख 69 हजार 188 मत पड़े वहीं महा गठबंधन के अब्दुल बारी सिद्धकी को 1लाख 36हजार 187 मत पड़े।  कुल 4 लाख 32 हजार 270वोट कि गिनती हुई ।
जिसमें नोटा की संख्या 9044 रहा ।

11:10 AM दसवां राउंड- गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 1 लाख 47 हजार157वोट से आगे चल रहे  थे। कुल 4 लाख 82 हजार 27वोट कि गिनती हुई ।  जिसमें नोटा की संख्या  10157 रहा ।

 

11:19 AM दसवां राउंड – गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 1 लाख 47 हजार157वोट से आगे चल रहे थे।  गोपाल ठाकुर को 2 लाख 99 हजार 610 मत पड़े वहीं महा गठबंधन के अब्दुल बारी सिद्धकी को 1लाख 52हजार 453मत पड़े।  कुल 4 लाख 82 हजार 27वोट कि गिनती हुई।
जिसमें नोटा की संख्या 10157 रहा ।

11:43 AM बारहवीं राउंड- गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 1 लाख 70 हजार268 वोट से आगे चल रहे थे।  कुल 5 लाख 79 हजार 268वोट कि गिनती हुई ।
जिसमें नोटा की संख्या 12135 रहा ।

11:45 AM तेरहराउंड – गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 1 लाख 82हजार735वोट से आगे चल रहे थे।  कुल 6 लाख 29 हजार 247वोट कि गिनती हुई ।
जिसमें नोटा की संख्या 1319 रहा ।

11:48 AM चौदह राउंड – गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 1 लाख 98हजार 125 वोट से आगे चल रहे थे। कुल 6 लाख 73 हजार 956वोट कि गिनती हुई ।
जिसमें नोटा की संख्या 13161 रहा ।

12:00 PM पंद्रह राउंड- गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 2 लाख 5 हजार 381 वोट से आगे चल रहे थे। कुल 7 लाख 27 हजार 152 वोट कि गिनती हुई ।
जिसमें नोटा की संख्या 15382 रहा ।

 

12:23 PM सोलहवां राउंड – गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 2लाख 19 हजार 139 वोट से आगे चल रहे थे। गोपाल ठाकुर को 4 लाख 98 हजार 65 मत पड़े तो वहीं महागठबंधन के अब्दुल बारी सिद्धकी को 2लाख 73 हजार 926 मत पड़े। कुल 8 लाख 27 हजार 741वोट कि गिनती हुई।
जिसमें नोटा की संख्या 17739 रहा ।

1:07 PM सत्रवां राउंड – गोपाल जी ठाकुर बीजेपी से 2लाख 46 हजार 607 वोट से आगे चल रहे थे। गोपाल ठाकुर को 5 लाख 51 हजार 974 मत पड़े तो वहीं महागठबंधन के अब्दुल बारी सिद्धकी को 3लाख 53 हजार 364 मत पड़े। कुल 9 लाख 13 हजार 649वोट कि गिनती हुई।
जिसमें नोटा की संख्या 19343 रहा ।

1:11 PM इकीसवाँ राउंड – जो की आखरी राउंड था जिसमे गोपाल जी ठाकुर 2लाख 69 हजार 222 वोट से आगे चल रहे थे। गोपाल ठाकुर को 5 लाख 86 हजार 374 मत पड़े तो वहीं महागठबंधन के अब्दुल बारी सिद्धकी को 3लाख 70हजार 152 मत पड़े। कुल 9 लाख 63 हजार 220 वोट कि गिनती हुई है
जिसमें नोटा की संख्या 20478 रहा।

About News10India

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com