Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / रामनाथ कोविंद आईएमए परेड में भाग लेने के लिए पहुंचे देहरादून

रामनाथ कोविंद आईएमए परेड में भाग लेने के लिए पहुंचे देहरादून

रामनाथ कोविंद भारत के 14वाँ राष्ट्रपति आईएमए परेड में भाग लेने के लिए देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंच रहे हैं। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के एवं यातायात का प्लान भी तैयार किया है।

इसके लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर आईएमए तक विभिन्न स्थानों से रूट डायवर्जन व्यवस्था रहेगी। यह व्यवस्था उनके काफिला निकलने से पहले से ही लागू कर दी जाएगी।

रामनाथ कोविंद आईएमए परेड में भाग लेने के लिए पहुंचे देहरादून

डायवर्ट और जीरो जोन

राष्ट्रपति के प्रस्थान के समय जौलीग्रांट एयरपोर्ट, भानियावाला तिराहा, रिस्पना, रायपुर, ईसी रोड, न्यू कैंट रोड, विजय कॉलोनी पुल, राजभवन, सीएम आवास तिराहा, जीटीसी हैलीपेड, एफआरआई क्षेत्रांतर्गत, गढ़ी कैंट चौक, कौलागढ़ चौक, बल्लुपुर चौक, आईएमए क्षेत्रान्तर्गत आदि समस्त वीवीआईपी रास्तों पर जीरो जोन रहेगा।

यह भी पढ़ें: बिहार में शादी के आठ साल बाद भी नहीं हुआ बच्चा,तो ससुराल वालों ने गला घोंटकर की हत्या

देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की ओर से बल्लूपुर चौक होते हुए विकासनगर / प्रेमनगर / सेलाकुई जाने वाले सभी भारी वाहनों को जीएमएस रोड से सेंट ज्यूड चौक होते हुए शिमला बाई पास से भेजा जाएगा। साथ ही दुपहिया / हल्के वाहनों को पंडितवाड़ी चौकी होते हुए रांगणवाला तिराहा से मिठ्ठी बेरी से दरु चौक होते हुए त्यागी मार्केट से डायवर्ट होकर प्रेमनगर की ओर भेजते हुए गंतव्य स्थान की ओर जाएगा।

राजधानी देहरादून की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा । जिससे उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा ।

उत्तराखंड के प्रेमनगर से देहरादून आने वाले दुपहिया वाहनों को प्रेमनगर से मिठ्ठी बेरी की ओर से रांगणवाला तिराहे की ओर भेजा जायेगा जबकि चौपहिया वाहनों को त्यागी मार्केट, मीठी बेरी से शिमला बाईपास की ओर भेजा जाएगा।

About News Desk

Check Also

पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में बिगुल फूंका कहा- अबकी बार 400 पार

भले लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी रैलियों …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com