दिल्ली में गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया है।बता दें कि यह सूचकांक खराब श्रेणी में आता है।गुरुवार को हवा में प्रदूषक तत्व पीएम 10 और 2.5 की मात्रा 222 और 118 रही थी।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी सफर के अनुसार 14 दिसंबर तक वायु गुणवत्ता के खराब से बेहद खराब रहने की ही संभावना है।वहीं 15 दिसंबर से इसमें सुधार के आसार दिखाई दे रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 10 से 12 दिसंबर तक हवा की गति में मामूली सुधार होगा,पर इस बीच एक्यूआई खराब श्रेणी में ही रहने के आसार हैं।गौरतलब है कि 10 दिसंबर को प्रदूषक तत्व पीएम 10 और 2.5 क्रमश: 267 और 142 रहने की संभावना है और इसके अगले कुछ दिन सुबह कोहरा छाया रहेगा।वहीं दिन में मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी।12 से 14 दिसंबर के बीच हवा की गति कम रहने के आसार हैं,
यह भी पढ़ें: ऐसे मिलेगी दिल्ली को वायु प्रदूषण राहत
जिससे एक्यूआई खराब से बेहद खराब श्रेणी के बीच हो सकता है तथा इसके बाद 15 दिसंबर से हवा की गति में सुधार होगा।बता दें कि हवा की गति बढ़ने पर एक्यूआई में सुधार के आसार हैं।
गौरतलब है कि यहाँ पर गुरुवार को आईटीओ पर एक्यूआई सबसे कम 156 दर्ज किया गया है और आनंद विहार में यह सबसे अधिक 400 था।इसके आलावा बाकी इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में या इससे नीचे रहा है तथा आया नगर में एक्यूआई 199 था।गौरतलब है कि कि बुधवार को एक्यूआई 237,और मंगलवार को 255 तथा सोमवार को 322 दर्ज किया गया था।यहाँ पर लगातार एक्यूआई में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।