Breaking News
Home / ताजा खबर / जानिए किस किस किस को मिला पद्म पुरस्कार देखिए पुरी लिस्ट

जानिए किस किस किस को मिला पद्म पुरस्कार देखिए पुरी लिस्ट

सेंट्रल डेस्क, कौशल कुमार: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा हुई है. गृहमंत्रालय की ओर से दी गई आधिकारिक सूचना के मुताबिक मसहूर अभिनेता कादर खान, स्व. कुलदीप नैय्यर, क्रिकेटर गौतम गंभीर, वरिष्ठ अधिवक्ता एचएस फुल्का, वैज्ञानिक नंबी नारायण, पर्वतरोही बछेंद्री पाल और दक्षिण के अभिनेता मोहन लाल सहित 112 हस्तियों को पद्म अवार्ड्स के लिए चुना गया है. 70 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन पुरस्कारों की घोषणा हुई.112 लोगों की सूची में 21 महिलाएं और 11 विदेशी और एनआरआई हैं. तीन मरणोपरांत पुरस्कार प्राप्त करने वाले और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं. लोक कलाकार तीजन बाई, जिबूती के राष्ट्रपति इस्माइल उमर गुएलेह, व्यवसाई अनिल कुमार मनीभाई नाइक और लेखक बलवंत मोरेश्वर देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण को ग्रहण करेंगे. नंबी नारायणन इसरो के वही वैज्ञानिक हैं, जिन्हें जासूसी कांड में फंसाकर करियर बर्बाद करने का आरोप केरल पुलिस पर लगा था. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस पर उन्हें 50 लाख मुआवजा देने का आदेश दिया था.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, संघ विचारक नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को मिला भारत रत्न

प्रख्यात पत्रकार कुलदीप नैय्यर और नंबी नारायणन उन 14 लोगों की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्हें पद्म भूषण अवार्ड के लिए चुना गया है. इसके अलावा 94 लोगों को पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना गया है.जिसमें अभिनेता मनोज बाजपेयी, फुटबॉलर सुनील क्षेत्री, कोरियोग्राफर प्रभु देवा, सिंगर शंकर महादेवन और पहलवान बजरंग पुनिया शामिल रहे. देश के सर्वोच्च पुरस्कारों में से एक पद्म अवार्ड को तीन वर्गों में प्रदान किया जाता है. पद्म विभूषण देश का दूसरा सर्वोच्च पुरस्कार है. इसके अलावा पद्म विभूषण और पद्म श्री वर्ग में सम्मान दिए जाते हैं. ये अवार्ड्स कई क्षेत्रों में दिए जाते हैं. मसलन, कला, समाजसेवा, राजनीति, विज्ञान और तकनीक, व्यापार, मेडिसिन, साहित्य, शिक्षा, खेल और प्रशासनिक सेवा.

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com