Breaking News
Home / ताजा खबर / रणबीर के बारे में रेखा ने बोली कुछ ऐसी बात कि आलिया हो गई शर्म से लाल

रणबीर के बारे में रेखा ने बोली कुछ ऐसी बात कि आलिया हो गई शर्म से लाल

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:-    हाल ही में आईफा अवॉर्ड 2019 का टीवी पर प्रसारण हुआ । यहां रणबीर कपूर को फिल्म ‘बर्फी’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला । इस दौरान रणबीर कपूर फंक्शन में मौजूद नहीं थे। रणबीर को अवॉर्ड देने के लिए रेखा को चुना गया। जब रेखा स्टेज पर आईं तो उन्होंने रणबीर और आलिया को लेकर खूब मजाक किया ।
रेखा स्टेज पर आईं तो उन्होंने रणबीर की तारीफ की । रेखा ने कहा कि वो बहुत अच्छे बेटे हैं, बहुत अच्छे कलीग हैं, बहुत अच्छे भाई हैं, बहुत अच्छे एक्टर हैं और उससे भी बड़ी बात बहुत अच्छे इंसान हैं । इसके बाद उन्होंने रणबीर के नाम का एलान किया ।


 

रणबीर अवॉर्ड फंक्शन में नहीं आए थे इसलिए उनका अवॉर्ड ‘बर्फी’ के डायरेक्टर अनुराग बसु ने ले लिया। अनुराग अवॉर्ड लेकर मंच से नीचे उतरे तो सीधे आलिया के पास पहुंच गए और उन्हें ये अवॉर्ड पकड़ा दिया। आलिया हंसने लगीं और उन्हें धन्यवाद कहा ।

इस शो को आयुष्मान खुराना होस्ट कर रहे थे । उन्होंने रेखा से गुजारिश की कि वो आलिया भट्ट की फिल्म गली ब्वॉय का फेमस डायलॉग ‘मेरे ब्वॉयफ्रेंड से गुलुगुलु करेगी…’ बोलें। रेखा आयुष्मान खुराना की ये गुजारिश मान लेती हैं और आलिया को स्टेज पर बुलाती हैं।


 

रेखा गली बॉय का डायलॉग बोलती हैं और उसके बाद कहती हैं, ‘मैं रणबीर के बारे में एक बात और कहना चाहती हूं जो मैं भूल गई थी पर अब जब आलिया यहां हैं तो मैं ऑफीशियली ये बोल सकती हूं कि ‘रणबीर बहुत अच्छे लवर हैं’ रेखा ने यही लाइन तीन बार रिपीट की। रेखा की बात सुनकर आलिया शरमा जाती हैं और उनके पीछे मुंह छिपा लेती हैं ।

https://www.youtube.com/watch?v=CYP4rCgpRmM

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply