Breaking News
Home / Uncategorized / संजय झा को पाग दुपट्टा से सम्मानित किया गया

संजय झा को पाग दुपट्टा से सम्मानित किया गया

अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा शिवधारा दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पधारे सदस्य राज्य योजना परिषद बिहार संजय झा .

संजय झा को मुशताक अंसारी सचिव हबिबुल्लाह ग्रामीण विकास खादी ग्रामोधोग संघ मधुबनी एंव बिहार के जाने पहचाने बुनकर नेता द्वारा पाग दुपट्टा से सम्मानित कर हार्दिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया ।

समारोह को संबोधित करते हुये अंसारी ने कहा की मिथिलांचल के विकास में संजय झा का अहम योगदान है उसे नजर अंदाज़ नहीं किया जा सकता है ।

एयरपोर्ट हो या दरभंगा में एम्स को लेकर केन्द्र सरकार से बिहार सरकार से बात करना हो धरती पर लाने का काम संजय झा ने किया। वहीं माननीय मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए जितनी योजना शुरू किया गया है! 

 

वह किसी भी सरकार में नहीं किया गया है। उन्होंने आगे कहते हुये कहा कि बुनकर और सूतकार महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने हेतु भारत वर्ष का पहला राज्य बिहार है

About News10India

Check Also

ओडिशा सरकार ने आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों को 20,000 रुपए मासिक पेंशन देने की घोषणा की।

ओडिशा: ओडिशा राज्य सरकार ने सोमवार को घोषणा की, कि आपातकाल के दौरान जेल गए …

Leave a Reply