Breaking News
Home / अपराध / दरभंगा में सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोर

दरभंगा में सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोर

दरभंगा रेलवे स्टेशन म्युजियम गुमती के निकट यात्री रेस्ट हाउस पर गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी बाबूराम के द्वारा यात्री रेस्ट हाउस पर छापामारी किया गया। जहाँ से 4 युवती 2 महिला सहित 3 ग्राहक आपत्तिजनक हालात में पकड़ा गया।


https://www.youtube.com/watch?v=Q8UwcqpsCTU&feature=youtu.be

वहीं मौके पर से होटल संचालक विनोद कुमार बैठा को भी गिरफ्तार किया गया हैं। जानकारी देते हुये सीटी एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार छापामारी कि गई हैं। जहाँ से आपत्तिजनक दवा और भी बहुत कुछ मिला हैं बाकी की पूछताछ सदर थाना में जारी हैं।



आपको बता दे कि 2 वर्ष पूर्व इसी होटल में दरभंगा डीएसपी दिलवाज अहमद के द्वारा छापामारी में एक महिला एक पुरुष आपत्ति जनक हालात में पाया गया था और कमरे से कोई आपत्तिजनक दवा भी पाई गई थी।


 

About News10India

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply