संसद के सेंट्रल हॉल में आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई। जिसमें विपक्ष का नेता का चुनाव किया जाने वाला था। कयास लगाया जा रहा था कि कांग्रेस चीफ राहुल गांधी या यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी में से कोई एक इस पद के लिए चुना जा सकता है।
तो वही खबरें आ रही है कि सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की नेता बनी रहेगी। कांग्रेस सांसदों की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है। संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद सोनिया गांधी ने वोटरों को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि हम उन 12.13 करोड़ वोटरों का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताया और वोट दिया।
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और सभी 52 लोकसभा सांसद मौजूद थे।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत और कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा।