राजस्थान के चूरू जिले के साहवा कस्बे में एक 20 वर्षीय युवक को मोबाइल की ऐसी लत लगी, की वह अब मानसिक रूप से बीमार हो गया है।
बता दें कि युवक ना तो अपने घर वालों को पहचान रहा है और ना ही कुछ बोल पा रहा है।
बताया जा रहा है कि पिछले 1 महीने से युवक कोई काम नहीं करता है सिर्फ मोबाइल पर लगा रहता है।
इसके साथ ही यह 5 दिन से सो भी नहीं पाया है। इस युवक की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर अब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: PCOD की बढ़ती परेशानी, कर रही है लड़कियों को परेशान क्या होते है लक्षण कैसे कर सकते हैं बचाव
फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
इस मामले में युवक के चाचा ने कहा कि पिछले एक महीने से वह अपना टाइम मोबाइल पर ज्यादा स्पेंड करने लगा था और कई बार तो ऐसा हो जाता था कि वह पूरी-पूरी रात मोबाइल पर लगा रहता था।
युवक की लत इस कदर बढ़ गई थी कि उसने खाना-पीना छोड़ दिया था।वहीँ अकरम की मां ने बताया कि जब वह उसे खाना देने जाती थीं तो वह खाने को बिस्तर पर गिरा देता था।
युवक की हालत को देखते हुए घरवाले परेशान हो गए।जिसके बाद उसे लेकर चुरू के अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल में मनोचिकित्सक अब अकरम का इलाज कर रहे हैं।
आनन फ़ानन में डॉक्टर की सल्लाह पर ने युवक का सिटी स्कैन कराया गया। और अब युवक का इलाज किया जा रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को एक निश्चित समय तक ही मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहिए।