Breaking News
Home / गैजेट / सरकार ने लगाया लैपटॉप और टैबलेट के आयात पर बैन!

सरकार ने लगाया लैपटॉप और टैबलेट के आयात पर बैन!

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसके अनुसार केंद्र सरकार ने लैपटॉप, कंप्यूटर और टैबलेट के आयात पर बैन लगा दिया है। यह फैसला मेक इन इंडिया की मजबूती के लिए हुआ हैं, जिससे भारतीय निर्माणकर्ताओं को लाभ होगा। नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है कि

इस प्रतिबंध में ई-कॉमर्स पोर्टल अथवा पोस्ट या कूरियर के माध्यम से खरीदे गए कंप्यूटर भी शामिल हैं। मंत्रालय के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एचएसएन 8741 के तहत आने वाले लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर के अलावा अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर कंप्यूटर और सर्वर के आयात पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया गया है। हालांकि इन प्रतिबंधित आइटम्स का आयात वैध लाइसेंस लेने के बाद किया जा सकेगा।

आप को बता दें कि मंत्रालय ने साफ किया है कि इन इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स को कुछ शर्तों के आधार पर आयात किया जा सकेगा। जिसमें आयातित सामान का उपयोग केवल बताए गए उद्देश्यों के लिए ही करना होगा। यानी इन्हें बेचा नहीं जा सकेगा। इसके साथ ही उस प्रोडक्ट का उद्देश्य पूरा होने के बाद या तो नष्ट करना होगा या फिर निर्यात करना होगा।

About News Desk

Check Also

शीर्ष अमेरिकी नेताओं के खातों में सेंध लगाने के आरोप में ट्विटर हैकर को 5 साल की जेल

dallas cowboys custom jersey basketball cowboys jersey dallas cowboys nfl nfl eagles jersey nike air …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com