Breaking News
Home / जांच / दुनियाभर की सोशल मिडिया पर छाई, मेलानिया ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो की ये तस्‍वीर……

दुनियाभर की सोशल मिडिया पर छाई, मेलानिया ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो की ये तस्‍वीर……

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है । इन तस्वीरों को मनोरंजन के रूप में लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर चुटकिया ली है। आपको बता दे कि यह तस्वीर फ़्रांस में आयोजित जी- सामिट के दौरान मेलानिया ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो की तस्वीर ने दुनिया भर में हलचल मचा दी।


द गार्डियन के मुताबिक़ तस्वीर रविवार शाम को उस वक्त ली गई थी जब दुनिया के नेता अपने पार्टनर्स के साथ फैमिली फोटो के  लिए साथ आ रहे थे। तस्‍वीर में दिख रहा है कि अमेरिका की फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के गालों पर पारंपरिक किस करने के लिए उनकी ओर झुक रही हैं। वहीं, उनके पति अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) आंखें बंद किए बगल में खड़े हैं। फिर धीरे -धीरे यह फोटो वायरल हो गई। सोशल मीडिया के यूजर्स ने इसे मनोरंजन का रूप दे दिया एक के बाद एक नए मीम्स बनने लगे और इस तस्वीर को जमकर शेयर किया जाने लगा। हलाकि इस तस्वीर में दिख रही वास्विकता सच्चाई से विल्कुल अलग है। यह सोशल मीडिया यूजर्स के द्वारा मनोरंजन का काल्पनिक रूपांतरण है।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR 


About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply