Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / लखनऊ में आज: पेंट माई सिटी समेत कई अन्य इवेंट्स का उठा सकते हैं लुत्फ

लखनऊ में आज: पेंट माई सिटी समेत कई अन्य इवेंट्स का उठा सकते हैं लुत्फ

सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:-  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को कई स्कूलों के एनुअल डे फंक्शन, सेमिनार और अवारेनेस प्रोग्राम आयोजित होंगे. अगर आज आप लखनऊ में हैं और आपके पास समय है तो आप आपने पसंदीदा कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं. सुबह 9:30 बजे, लखनऊ स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पेंट माई सिटी कैनवास पेंटिंग कैंप, 1090 चौराहा पर आयोजित हो रहा है.


 

इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रम भी आज शहर में होने हैं.

सुबह 9:50 बजे, कैंसर एड सोसाइटी की ओर से एनसीडी अवेयरनेस डे कार्यक्रम, राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह, कैसरबाग

सुबह 10:30 बजे, अंतरराष्ट्रीय आवर्त सारिणी वर्ष, आंचलिक विज्ञान नगरी, अलीगंज

सुबह 11:30 बजे, 11वीं शरीफ पर जुलूस-ए-गौसिया, दरगाह शाहमीना शाह, चौक

दोपहर 12 बजे, मानवाधिकार दिवस पर हमारी पहल-हमारा दखल कार्यक्रम, भारतेंदु नाट्य अकादमी

दोपहर 12 बजे, गायत्री परिवार की ओर से गायत्री महायज्ञ, ठाकुरगंज

दोपहर 12:30 बजे, इंदिरा नगर उद्योग व्यापार मंडल के सुगामऊ उद्योग व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह, ओम ट्रेडर्स, सुगामऊ तिराहा, निकट मानस सिटी

दोपहर 2 बजे, सद्गुरुश्री अनिरुद्ध का पादुका पूजन उत्सव, उपासना केंद्र भोलाखेड़ा, कृष्णानगर

दोपहर तीन बजे, रेवांत मुक्तिबोध साहित्य सम्मान, कैफी आजमी अकादमी, निशातगंज

दोपहर 3 बजे, श्रीराम कथा महोत्सव, विश्वनाथ मंदिर परिसर, सेक्टर-ए सीतापुर रोड योजना

दोपहर 3 बजे, श्रीराम कथा महोत्सव, विश्वनाथ मंदिर परिसर, सेक्टर-ए, सीतापुर रोड योजना

https://www.youtube.com/watch?v=oPaI-rn9ga8&t=1s

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply