भारत की मीराबाई चानू ने ये कमाल 49 किलोग्राम भारवर्ग की महिला वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मैडल जीता !
इस प्रतियोगिता में का गोल्ड मेडल चीन की जीहोई होउ ने जीत,मीराबाई चानू ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क राउंड मिलाकर कुल 202 किलो वजन उठाया और दूसरे स्तन पर रही।
स्नैच में मीराबाई ने दूसरी कोशिश में 89 और क्लीन और जर्क में दूसरे प्रयास में 115 किलो वजन उठाया. मीराबाई वेट लिफ्टिंग में मेडल जीतने वाली भारत की दूसरी महिला हैं. इससे पहले 2000 के सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने कांस्य मेडल जीता था.
चानू के मेडल जीतने पर देश मैं जश्न का माहौल हैं! चनु को हर तरफ से सुभकामना सन्देश मिल रहे है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चनु को जीत की बधाई देते हुए लिखा , “वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतकर टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए पदक तालिका की शुरूआत करने के लिए मीराबाई चानू को हार्दिक बधाई.”
यह भी पढ़ें: शर्मनाक : लॉकडाउन की उड़ायी धज्जियाँ, श्राद्ध कार्यक्रम में अश्लील गानों पर बार बालाओं का डांस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”इससे सुखद शुरुआत के लिए नहीं कहा जा सकता था.मीराबाई चानू की शानदार प्रदर्शन. वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने के लिए उन्हें मुबारकबाद. उनकी कामयाबी हर भारतीय को प्रेरित करती है.