Breaking News
Home / ताजा खबर / आधुनिक तकनीकी से हो सकता है रीढ़ की हड्डी का ईलाज : डॉ अभिषेक सरार्फ

आधुनिक तकनीकी से हो सकता है रीढ़ की हड्डी का ईलाज : डॉ अभिषेक सरार्फ

पटना के मौर्य होटल में सर्राफ आर्थो एंड स्पाइन सेंटर लहेरियासराय द्वारा 9/6/2019 को एक कोर्स एवं कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश-विदेश के विख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ जो रीड से जुड़ी विभिन्न बीमारियों एवं उसके उपचार से संबंधित पर व्याख्यान देंगे। साथ ही स्पाइन की सर्जरी को कैसे डेवलपमेंट करना हैं और जन – जन तक कैसे इस बात को कैसे पहुँचना हैं। इस बात पर खास करके ध्यान आकर्षित होगा। क्योंकि रीड की हड्डी का ईलाज संभव है और लोगों को ऐसी बीमारी से निराश होने की जरूरत नहीं हैं।

इसमें खास – तौर पर आधुनिक तरीके से कैसे स्पाइन सर्जरी हो इसको लेकर विश्व के जाने – माने डॉक्टर इस आयोजन मैं शामिल हो रहे है। साथ ही विशाल कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है। जिसमें रीड की हड्डी का ऑपरेशन एवं उससे जुड़ी जटिलताओं के बारे में बताया जाएगा।

 

बिहार में पहली बार मैकेनिकल कैडेबर ( कृतिम शव ) पर प्रशिक्षण दिया जाएगा जो अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कंपनी सिंथीस एंव मेडट्रानिक्स द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। आयोजन में बड़ी संख्या में अन्य राज्यों के हड्डी रोग विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं । डीओएससी – 2019 के रूप में तीसरी बार एंव पटना में पहली बार आयोजन किया जा रहा है।


इस आयोजन में मुख्य रूप स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरविंद कुलकर्णी, डॉ राम चड्डा मुंबई, डॉ सबीर झवेरी , डॉक्टर सुधीर कुमार रांची , एवं पटना और दरभंगा से कई हड्डी रोग विशेषज्ञ इस कोर्स का आयोजन मिथिलांचल के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस .एन सरार्फ एंड रीड रोग ( स्पाइन ) विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक सरार्फ आप कर रहे हैं।


दरभंगा से वरुण ठाकुर

About News10India

Check Also

पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में बिगुल फूंका कहा- अबकी बार 400 पार

भले लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी रैलियों …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com