Breaking News
Home / ताजा खबर / Twitter: आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले अकाउंट हुए बैन

Twitter: आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले अकाउंट हुए बैन

ट्विटर (Twitter) या वर्तमान में एक्स कॉर्प की तरफ से एक खबर सामने आई है। एक्स कॉर्प ने जून-जुलाई महीने में भारत में बाल यौन शोषण और गैर-सहमति न्यूडिटी को बढ़ावा देने वाले रिकॉर्ड 23,95,495 अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं 26 मई से 25 जून के बीच एक्स ने भारत में 5,44,473 अकाउंट पर बैन लगा दिया।

इसके अलावा एक्स कॉर्प (Twitter) ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,772 अकाउंट को भी हटा दिया। एक्स ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्ट में इस बात की जानकरी दी है।

एक्स (Twitter) ने 26 जून से 25 जुलाई के बीच 49 शिकायतों पर कार्रवाई की जो खाता निलंबन के खिलाफ अपील कर रही थीं। भारत से अधिकांश शिकायतें दुर्व्यवहार/उत्पीड़न के बारे में थीं जिसमे 1,783, इसके बाद बुरे आचरण के कारण 54, गोपनीयता का उल्लंघन के लिए 48, और बाल यौन शोषण के लिए 46 अकाउंट बैन कर दिए गए। थीं।

गौरतलब हैं कि आईटी नियम 2021 के तहत 5 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी।

About News Desk

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com