Breaking News
Home / ताजा खबर / यूपीः डंपर की टक्कर से कार में लगी आग, एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले

यूपीः डंपर की टक्कर से कार में लगी आग, एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:  एटा में बागवाला थाना क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर के पास तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से रिट्ज कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार में आग लग गई, जिसमें कार सवार दो पुरुष, एक महिला व दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

वहीं एक लड़की वर्षा को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में सवार सुनील कुमार सभी लोगों के साथ दिल्ली से अपने घर अमरोहा गांव जा रहे थे।


 

टक्कर लगने के बाद कार से लड़की वर्षा बाहर गिर गई थी। इस कारण उसकी जान बच गई। सभी मृतक नयागांव थाना क्षेत्र के अमरोहा गांव के रहने वाले थे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सुनील और एएसपी सजंय कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=ahTBVxr5gsQ&t=23s

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply