मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक बडी खबर सामने आई है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने ताइवान को 66 एफ -16 युद्धक विमान बेचे जाने की मंजूरी दे दी। विदेश मंत्रालय ने ताइवान को लॉकहीड मार्टिन निर्मित युद्धक विमान का अत्याधुनिक संस्करण एफ-16सी,डी ब्लॉक 70 मिलेगा यह सौदा आठ अरब डॉलर का है।
सूत्रों के मुताबिक खबर है कि विदेश मंत्री माइक पम्पियो ने बताया राष्ट्रपति ने डोनॉल्ट ट्रंप ने इस प्रस्तावित बिक्री को हरी झंडी दे दी है। लेकिन वही दूसरी तरफ चीन ने इस योजना का कड़ा विरोध किया है। दरसअल चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है। और उसे अपने में मिलाने की प्रतीक्षा में है । लेकिन ताइवान स्वायत्त शासन वाला द्वीप है और अमेरिका का करीबी सहयोगी है। वही चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने सोमवार को कहा कि यह चीन के आंतरिक मामले में गंभीर हस्तक्षेप है। अमेरिका को यह सौदा तत्काल रद्द कर देना चाहिए ऐसा नहीं करने पर अमेरिका को इसके परिणाम भुगतने होंगे।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR