Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:गोरखपुर के खजनी विधानसभा क्षेत्र से रजनी देवी कांग्रेस उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:गोरखपुर के खजनी विधानसभा क्षेत्र से रजनी देवी कांग्रेस उम्मीदवार

गोरखपुर जिले के खजनी विधानसभा क्षेत्र से रजनी देवी को कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।बता दें कि रजनी खजनी के वार्ड संख्या 32 से जिला पंचायत सदस्य हैं और वो राजनीति में पिछले 10 साल से सक्रिय हैं।कांग्रेस नेताओं के अनुसार कांग्रेस की 40 प्रतिशत महिलाओं को उम्मीदवार बनाने की नीति का फायदा मिला है।दरहसल रजनी खजनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी बनाई गई हैं।बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव की तारीख तय होने के बाद से अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं।वहीं पार्टी ने बृहस्पतिवार को चुनाव के लिए 125 प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी की है।जिसमे गोरखपुर जिले से खजनी विधानसभा क्षेत्र से रजनी देवी को उम्मीदवार बनाया गया है।

आपको बता दें कि रुद्रपुर में रहने वाली रजनी देवी खजनी के वार्ड संख्या 32 से जिला पंचायत सदस्य हैं।उन्होंने 2021 में बीजेपी प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की थी और इसके पहले वार्ड संख्या 33 से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।कांग्रेस नेताओं ने बताया कि रजनी के जिला पंचायत सदस्य से सीधे विधानसभा प्रत्याशी बनाया जाना कांग्रेस पार्टी की 40 प्रतिशत महिलाओं को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की कारण से संभव हो सका है।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तरप्रदेश चुनाव के 125 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा बृहस्पतिवार को की है।जिनमे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत गोरखपुर-बस्ती मंडल के कई उम्मीदवार शामिल हैं।बता दें कि इनमें कुशीनगर की तमकुहीराज से अजय कुमार लल्लू,डुमरियागंज से कांति पांडेय, हरैया से लाबोनी सिंह,रुधौली से बसंत चौधरी, फरेंदा वीरेंद्र चौधरी, महराजगंज से अशोक प्रसाद, पनियारा से सरेदेंदु कुमार पांडेय, खजनी से रजनी देवी, पडरौना से मनीष जायसवाल और रुद्रपुर से अखिलेश प्रताप सिंह, रामपुर कारखाना से सहला अहरारी,भाटपाररानी से केशव चंद यादव को उम्मीदवार बनाया है।

About P Pandey

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com