Breaking News
Home / खेल / भारतीय महिलाओं का विजय रथ जारी, चौथे टी-20 में वेस्टइंडीज को चार रन से दी मात

भारतीय महिलाओं का विजय रथ जारी, चौथे टी-20 में वेस्टइंडीज को चार रन से दी मात

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:  भारतीय महिला टीम कैरेबियाई दौरे पर है। तीन मैच की वन-डे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में भी 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है।


 

रविवारदेर रात खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज को चार रन से हार का सामना करना पड़ा। पांच मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 नवंबर को खेला जाएगा।

अनीस मोहम्मद ने लगातार चौथी बार टॉस जीता और टीम इंडिया को बल्ला थमाया। खराब मौसम की वजह से 20 की जगह 9-9 ओवर्स के इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। महज 13 रन के भीतर तीन विकेट खोने के बाद हरमनप्रीत कौर की यह टीम जैसे-तैसे 50 रन बनाने में कामयाब रही। सिर्फ पूजा वस्त्राकर ही दहाई के आंकड़े को छू पाई।


 

जवाब में एक बार फिर वेस्टइंडीज की धीमी बल्लेबाजी उन्हें ले डूबी। भारतीय गेंदबाजों का उनके पास कोई जवाब नहीं था। 9 ओवर्स खत्म होते-होते भारतीय गेंदबाजों ने नौ ओवर्स में मेजबान टीम को 45/5 पर ही रोक दिया। अनुजा पाटिल ने सर्वाधिक 2/8 विकेट लिए।

https://www.youtube.com/watch?v=64s0uHfmn4Q&t=1s

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply