ज्योति की रिपोर्ट
बीजेपी नेता पीएम मोदी के लिए अपना प्यार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. कभी अपनी बातों से कभी अपने काम से वह पीएम की प्रशंसा करते ही रहते हैं. इस बार वह अपने कपड़ों के जरिए पीएम मोदी के प्रति प्यार दिखा रहे हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने को लेकर एक कैंपेन चलाया जा रहा है.
इसी कड़ी में मंगलवार को अनुराग ठाकुर ऐसी ही स्वेट शर्ट पहनकर संसद पहुंचे. इसकी सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जमकर तारीफ की. अनुराग के ट्वीट पर मोदी ने री-ट्वीट किया, “अच्छे लग रहे हैं.
— Rahul Verma (@kaashandwill) January 9, 2019
यह तस्वीर पहले नमो मर्चंडाइज के ट्विटर पेज से ट्वीट की गई थी, जहां से पीएम मोदी ने इसे रीट्वीट किया. नमो मर्चंडाइज एक कमोडिटी ब्रांड है, जो नरेंद्र मोदी के शॉर्ट फॉर्म ‘नमो’ लिखी वस्तुएं बेचता है. नमो मर्चंडाइज का अपना ट्विटर हैंडल है, जहां उनके उत्पादों का विज्ञापन होता है.
यहां साथ ही यह भी बता दें कि लांच होने के बाद से पीएम मोदी के नाम का ऐप नमो काफी पॉपुलर हो रहा है. इसे अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. नमो ऐप के जरिए प्रोडक्ट बेचने के लिए एक दूसरा प्लेटफॉर्म भी बनाया गया है, जिसका नाम ‘फ्लाइकार्ट’ है.
नमो ऐप के जरिए आप प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ सकते हैं, पीएम के मैसेज, ईमेल और ताजा जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. यह प्रधानसेवक और जनता के बीच संवाद का एक जरिया बना है और अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग इस ऐप से जुड़ चुके हैं.