Breaking News
Home / ताजा खबर / ढील देते ही घाटी में हिंसा , दोबारा लगी पाबंदिया

ढील देते ही घाटी में हिंसा , दोबारा लगी पाबंदिया

अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने से उत्पन्न हालात के मद्देनजर जम्मू में 12 दिन बाद शनिवार को 2जी इंटरनेट सेवाएं चालु की गई, जिसके एक दिन बाद ही रविवार को सुबह लगभग 11 बजे बंद कर दी गईं।वहीं दूसरी ओर सोमवार से श्रीनगर के 190 प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं।

संभवतः आगे पाबंदियों में और ढील दी जा सकती है। सरकार के प्रवक्ता तथा प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने पत्रकारों को बताया कि रविवार को 50 थाना क्षेत्रों में ढील दी गई। ढील की अवधि भी छह घंटे से बढ़ाकर आठ घंटे कर दी गई।

जम्मू संभाग के पांच ज़िले ,जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर तथा रियासी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं।
आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि 2जी सेवा अस्थायी रूप से कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से बंद की गई है। जल्द से जल्द सेवा को चालु किया जाएगा। यह फैसला अफ वाहों से बचने और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है।

कुल 50 थाना क्षेत्रों में रियायत दी गई हाई । हालांकि, पहले अधिकारियों ने बताया था कि शनिवार को हिंसा की कुछ घटनाओं के बाद रविवार को शहर के कुछ हिस्सों में पाबंदियां कड़ी कर दी गईं। जगह-जगह नाके पर अतिरिक्त सतर्कता बरती गई।

https://www.youtube.com/watch?v=0ZEiFie53Xs

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply