Breaking News
Home / ताजा खबर / Vodafone का नया डाटा प्लान देगा, जिओ को टक्कर

Vodafone का नया डाटा प्लान देगा, जिओ को टक्कर

Vodafone का नया डाटा प्लान देगा, जिओ को टक्कर

वोडाफोन नहीं कस्टमर्स को ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए अपना नया प्रीपेड प्लान टेलीकॉम बाजार में उतारा है. इस प्लेन की कीमत ₹30 रखी गई है. इससे पहले कंपनी ने 20 रुपये के पैक को रिवाइज किया था.उपभोक्ताओं को 30 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलेगी.साथ ही इस प्लान को चुनिंदा सर्कल्स में उतारा गया है.सूत्रों की मानें तो वोडाफोन इस प्रीपेड प्लान को जल्द ही सभी सर्कल्स में पेश करेगी. तो चलिए जानते हैं उपभोक्ताओं को 30 रुपये वाले प्लान में किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी.


 

क्या है खास वोडाफोन के ₹30 वाले प्लेन में :-

कर्नाटक, केरल और मुंबई के यूजर्स इस प्लान को रिचार्ज करा सकेंगे.साथ ही यह प्लान उपभोक्ताओं के लिए पेटीएम और फोन पे जैसे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. वहीं, यूजर्स को इस प्लान में 28 दिन की वैधता मिलेगी. इसके अलावा 26 रुपये का टॉक टाइम और 100 एमबी डाटा दिया जाएगा.


 

उपभोक्ताओं को इस प्लान के तहत 2.5 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा. इससे पहले कंपनी ने 35 रुपये का डाटा पैक भारतीय बाजार में उतारा था. इस प्लान में यूजर्स को 100 एमबी डाटा के साथ कॉल की सुविधा दी गई है.

https://www.youtube.com/watch?v=gIdgr7uMQcs

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com