रुझान में
उत्तर-प्रदेश की सबसे चर्चित वीआईपी सीट है वाराणसी। वाराणसी सीट से इस बार भी भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी मैदान में हैं। पिछली बार भी वाराणसी से पीएम मोदी ने ही जीत हासिल की थी। अगर बात करें 2014 लोकसभा सीट की तो प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के अलावा गुजरात के वडोदरा से भी चुनाव लड़ा था और दोनों जगहों से जीत हासिल की थी। लेकिन, उन्होंने वाराणसी को अपने संसदीय क्षेत्र के रूप में चुना।
इस बार वाराणसी सीट काफी सुर्खियों में रहा था वजह पहले सपा के द्वारा शालिनी यादव को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उम्मीदवार घोषित किया गया था फिर यह सीट बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेजबहादुर यादव की उम्मीदवारी के नाम सपा ने आगे किया लेकिन कोर्ट के द्वारा तेजबहादुर यादव की पर्चा को निरस्त कर दिया गया। अंत में शालिनी यादव को सपा ने प्रत्याशी के रूप में उतारा।
इस बार वाराणसी से पीएम मोदी का मुकाबला सपा-बसपा गठबंधन शालिनी यादव केअलावा कांग्रेस के अजय राय से है।