अदालत में पेश न होने पर कांग्रेस की विधायक परिणीति शिंदे के खिलाफ बुधवार को वारंट जारी किया गया. सोलापुर सीट से विधायक परिणीति पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ‘सुशील कुमार शिंदे’ की बेटी है.
परिणीति पर साल 2018 में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने पर केस दर्ज हुआ था –
पालकमंत्री विजयकुमार देशमुख की अध्यक्षता में 2 जनवरी 2018 को सोलापुर जिला अधिकारी कार्यालय में नियोजन समिति की बैठक के दौरान ही विधायक परिणीति शिंदे अपने कार्यकर्त्ता के साथ पहुंची और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिसके बाद उन्हें रोकने के प्रयास में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच मुठभेड़ चालू हो गया जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. जिसके बाद परिणीति शिंदे समेत 9 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज हुआ था.
पुलिस इस मामले को लेकर सोलापुर जिला न्यायालय में चार्जशीट दर्ज कर चुकी है. कोर्ट ने इस केस पर हर सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. उसके बाद भी विधायक परिणीति शिंदे और नगरसेवक चेतन को कोर्ट में पेश न होने पर वारंट जारी किया गया है. कांग्रेस का इस मामले पर कहना है कि कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दर्ज की जाएगी.
Writen by – Ashish kumar
https://youtu.be/ZQCsSesuxQQ