Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / पाकिस्तान पर हमला होने के बाद युवाओं में खुशी की लहर

पाकिस्तान पर हमला होने के बाद युवाओं में खुशी की लहर

शिवहर से मोहम्मद हसनैन-  उम्मीद पर जब कोई खरा उतरता है तो मन हर्ष उल्लास से भर उठता है ऐसा ही कुछ महसूस कर रहे हैं। आज जब से यह ज्ञात हुआ है की हिन्दुस्तानी एयर फोर्स  सीमा के 80 किलोमीटर अंदर 1000 किलो बारूद के साथ धमाका किया निश्चित रूप से पुलवामा शहीदों की तेरहबी मनाने का कार्य वायु सेना के जवानों ने किया है । आज आज सचमुच 56 नहीं 556 इंच का एहसास हुआ है । हिंदुस्तान को निश्चित रूप से शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि मिलना प्रारंभ हो गया और जिसका पहली किस्त आज पाकिस्तान को प्राप्त हो गया है। एक नागरिक के रूप में हम सराहना करते है सेना के जज्बे और इसके प्रति प्रधानमंत्री की इच्छाशक्ति की।
हमे उम्मीद है ठीक इसी प्रकार जल्दी ही हमारी अदौरी पुल निर्माण के प्रति भी इच्छाशक्ति दिखेगी सरकार की उक्त बाते अदौरी खोङी पाकर पूल निर्माण संघर्ष समिति संयोजक संजय सिह ने कही साथ ही कहा थकान के थकने तक जारी रखूगा संघर्ष और पुल के बनने तक बढती रहेगी  ।

About News10India

Check Also

बम-बम बोलबम के नारों से गूंजायमान हो गया दरभंगा का अलीनगर

देश भर में धूमधाम और हर्षोल्लास के संग मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन त्योहार। दरभंगा …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com