Breaking News
Home / ताजा खबर / कोरोना चीन द्वारा मानव निर्मित मेरे पास सबूत है – चीनी वैज्ञानिक का दावा

कोरोना चीन द्वारा मानव निर्मित मेरे पास सबूत है – चीनी वैज्ञानिक का दावा

कोरोना चीन द्वारा मानव निर्मित मेरे पास सबूत है – चीनी वैज्ञानिक का दावा

चीन पर कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं विश्व के कई देश इस खतरनाक वायरस की उत्पत्ति के लिए चीन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं इसी क्रम में अब चीन की एक महिला विरोलॉजिस्ट जो कि चीन सरकार के धमकी के बाद अमेरिका में आकर रह रही है ने दावा की के कोरोनावायरस के मानव निर्मित है विरोलॉजिस्ट ली-मेंग यान ने कहा कि उसके पास कोरोनावायरस को मानव निर्मित साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं

https://youtu.be/-pfHkDM3RVg

जिसको वह बहुत जल्द पेश करेगी इसको लेकर उन्होंने चीन सरकार पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि इस वायरस को लेकर चीन सरकार बहुत कुछ छुपा रही है और दावे के साथ कह सकती हूं कि यह एक चीन द्वारा मानव निर्मित वायरस है भले ही उसके पास जीव विज्ञान का ज्ञान ना हो आप इसे नहीं पढ़ते हैं फिर भी आप इसके आकार से इस वायरस की उत्पत्ति की पहचान कर लेंगे

https://youtu.be/7aEm5CpbR3g

उन्होंने चीन सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि धमकी के बाद में हमको छोड़कर अमेरिका चली गई लेकिन मेरी सारी जानकारी सरकारी डेटाबेस से मिटा दी गई है और मेरे साथियों से मेरे बारे में अफवाह फैलाने के लिए कहा गया लिंग का कहना है कि वह और ना वायरस का अध्ययन करने वाले कुछ वैज्ञानिकों में से एक थी दिसंबर 2019 के अंत में उनका दावा था कि विश्वविद्यालय में उनके प्रवेश द्वारा ऐसे मामलों को देखने के लिए कहा गया था योग में उत्पन्न हुआ है उन्होंने तो मैं हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं

About news

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com