प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 में जबरदस्त जीत और बिहार में राजद का सूफड़ा साफ़ होने के बाद से लालू यादव के बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव अचानक से कहीं गायब हो गए हैं। आश्चर्य की बात है कि उनके बारे में पार्टी के किसी भी अन्य सदस्य को नहीं पता है कि आखिर वह कहां गए हैं?
लेकिन, पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि’तेजस्वी प्रसाद यादव फ़िलहाल इंग्लैंड में हो रहे वर्ल्ड कप देखने पहुंचे है’।
Raghuvansh Prasad Singh, RJD on Tejashwi Yadav: I don't know exactly where is he, maybe he has gone to watch the World Cup, I am not sure about it. pic.twitter.com/bTezGnbN5O
— ANI (@ANI) June 19, 2019
वही मनोज झा ने बयान दिया कि’तेजस्वी प्रसाद यादव फ़िलहाल दिल्ली में है और यहाँ से रहकर मुजफ्फरपुर में “चमकी बुखार” ‘से पीड़ित लोगों की खबर ले रहे हैं।’
RJD Rajya Sabha MP, Manoj Jha: Our leader Tejashwi Yadav is closely monitoring the situation in Muzaffarpur. Currently, he is in Delhi. pic.twitter.com/un0zakqKTw
— ANI (@ANI) June 20, 2019
लेकिन, अभी तक इस बात को स्पष्ट नहीं किया गया कि आखिर तेजस्वी प्रसाद यादव है तो है कहां?
आपको बता दें कि लोगों में तेजस्वी यादव को लेकर गुस्सा देखा जा रहा है। मुजफ्फरपुर में हुए इतनी बड़ी भयानक महामारी के बावजूद तेजस्वी यादव ना तो सांत्वना देने पहुंचे ना ही बात करने की कोशिश की और ना ही ट्वीट करके ही हालचाल जाना. तो ऐसे में यह कहना काफी मुश्किल होगा कि तेजस्वी प्रसाद यादव फ़िलहाल इन दिनों कहाँ रह रहे है।