एक बड़ी खबर वर्ल्ड कप से आ रही है जहां पर 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर नीली जर्सी के बजाय टीम इंडिया नारंगी जर्सी में मैदान पर उतरेगी। उसे अपनी “अल्टरनेट” जर्सी का उपयोग करना होगा।
आईसीसी (ICC) के नियम के तहत जो टीम मेजबानी करता है, वह उसी समान कपड़े में मैदान पर उतरेगा। चुकी, भारत विदेशी टीम है और भारतीय टीम की जर्सी भी नीले रंग की है तो ऐसे में नियम के मुताबिक भारतीय टीम की जर्सी में बदलाव किया जा किया जायेगा और इंग्लैंड की जर्सी नीली है तो उसकी जर्सी नीली ही रहेगी।
इससे पहले 2 जून को बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान दक्षिण अफ्रीका ने भी हरी जर्सी के बजाय (केनिंग्टन ओवल, लंदन) के मैदान पर पीली जर्सी में उतरे थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका 21 रनो से बांग्लादेश के हाथो हार का सामना करना पड़ा।
22को होने वाले भारत और अफगानिस्तान के मुकाबले में अफगानिस्तान को जर्सी बदलनी पड़ सकती है