भारत बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट मैच बड़े जोरों- शोरों से चल रहा है। टीम इंडिया ने बीते मंगलवार तीसरे टी 20 मैच में वेस्टइंडीज (Westindies) को सात विकेट से पछाड़ा है। जिसमें भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने 44 बॉल पर लगातार 83 रन की पारी खेली है और तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 49 रन बनाए।
तिलक वर्मा (Tilak Varma) मैच अपनी में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लगातार लोगों का दिल जीत रहे हैं। इसके साथ ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर तिलक वर्मा इसी तरह खेलते रहे तो जल्द ही वह विराट कोहली (Virat Kohli) को कड़ी टक्कर देते हुए उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज (Westindies) के खिलाफ टी 20 में डेब्यू करने के बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) लगातार तीन मैच में तीस प्लस का स्कोर करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। इसके साथ ही बताते चलें कि तिलक टी 20 मैच में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी 20 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं।
तिलक वर्मा ने डेब्यू मैच में 39 रन और दूसरे मैच में 51 रन की पारी खेली है। अभी आगे दो और मैच बाकी हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि आगे भी इसी तरह अपने बेहतर प्रदर्शन के चलते तिलक वर्मा विराट कोहली के सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
By: मीनाक्षी पंत