Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली के मेहरौली में सरेआम युवती को उसके बॉयफ्रेंड ने चाकू से क़त्ल कर दिया

दिल्ली के मेहरौली में सरेआम युवती को उसके बॉयफ्रेंड ने चाकू से क़त्ल कर दिया

इंडिया गेट, दिल्ली

नई दिल्ली | दक्षिण दिल्ली के मेहरौली में एक युवक ने लिव-इन-रिलेशनशिप में साथ रह रही लड़की को सरेआम क़त्ल कर दिया| वहां मौजूद लोग तमाशा देखते रहे लेकिन किसी ने भी युवती को नहीं बचाया| युवक का कहना है कि उसने युवती के साथ 15 मार्च को शादी की थी| लेकिन पुलिस का कहना है की उन्हें शादी के सबूत बहुत तलाश करने के बावजूद भी नहीं मिले|

दक्षिण जिला डीसीपी बेनीटा मेरी जैकर ने बताया कि मेहरौली में खानपुर निवासी युवती बीना (19) को उसके बॉयफ्रेंड ने चाकू मारकर कर डेसू रोड, भगवती अस्पताल के पास क़त्ल कर दिया जिसकी खबर उनको शाम 6:40 के आसपास मिली| पुलिस ने बीना को ऐम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया जहाँ डॉक्टरों डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया| पुलिस वहां पेट्रोलिंग कर रही थी जिस वजह से पेट्रोलिंग पुलिस ने अरुपी हरीश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और साथ ही चाकू भी बरामद कर लिया| हरीश और बीना एक दूसरे को बीते तीन सालों से जानते थे और डो महीने से आया नगर में किराये पर लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे|

भूल भूलैया, दिल्ली

हरीश कुछ साल पहले ऑटो रिपेयर का काम करता था लेकिन कुछ वक़्त से वो बेरोजगार हो गया था| घर कि छोटी-छोटी बातों व पैसो को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा रहने लगा था| इसी झगड़े के चलते बीना और हरीश 5-6 दिन पहले अपने-अपने घर चले गए थे| हरीश ने बीना को झांसा देकर मेहरौली मिलने के लिए बुलाया था और दोनों साथ में भूल भूलैया पर शाम पांच बजे मिले| यहाँ दोनों में बहस हो गई जिसके बाद बीना ने हरीश और उसके परिवार वालो के खिलाफ पुलिस में केस करने की धमकी दी जिसके बाद हरीश गुस्से में आ गया और उसने बीना की गर्दन और छाती पर चाकू से वार किए जिसकी वजह से बिना की मृत्यु हो गई|

About Ariba Naseem

https://news10india.com/

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com