Breaking News
Home / ताजा खबर / क्या TRP के लिए है कंटेस्टेंट्स के बीच का ये रोमांस? विकास गुप्ता ने शेयर किया वीडियो

क्या TRP के लिए है कंटेस्टेंट्स के बीच का ये रोमांस? विकास गुप्ता ने शेयर किया वीडियो

कलर्स टीवी का पॉपुलर शो एस ऑफ स्पेस 2 में कंटेस्टेंट बसीर अली और लुसिंडा का रोमांस सुर्खियों में है. शो में दोनों के बीच नजदीकियां हर दिन के साथ बढ़ती नजर आ रही हैं. बसीर और लुसिंडा के रोमांस से शो की टीआरपी को काफी फायदा पहुंच रहा है. यही वजह है कि अब शो के होस्ट और मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर इन दोनों कंटेस्टेंट का एक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में दोनों की नजदीकियां साफ नजर आ रही हैं. वीडियो में बसीर अली और लुसिंडा एक-दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं. दोनों को अंधेरे में बेड पर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है. मास्टरमाइंड विकास गुप्ता के वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर ये तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करते हुए विकास ने लिखा, “मेरे घर के अंदर एक-दूसरे को गुदगुदी करने वाली फाइट.

शो में जिस तरह बसीर और लुसिंडा के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं, उससे ये साफ जाहिर है कि दोनों शो के अंत तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आ सकते हैं. बता दें कि हाल ही में टेलीकास्ट हुए शो के एपिसोड में बसीर को लुसिंडा के लिए उनकी फीलिंग्स का इजहार करते देखा गया था. इसके बाद बसीर ने लुसिंडा को किस भी किया था.


 

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब एस ऑफ स्पेस शो में कंटेस्टेंट्स के बीच रोमांस देखने को मिल रहा है. इससे पहले सीजन में भी दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के बीच रोमांस देखा गया था. दोनों ने दोस्त बनकर शो में एंट्री की थी, लेकिन शो खत्म होने तक दोनों कपल बन गए थे.

Written by – Pooja kumari

https://youtu.be/SqJlydCwvkA

About News10India

Check Also

ट्रुडो ने दिया इस्तीफा और ट्रंप ने दिया 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव

कनाडा लिब्रल पार्टी के नेता ट्रुडो ने दिया पी एम पद से इस्तीफा। कंजर्वेटिव पार्टी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com