Breaking News
Home / देश / चक्रवाती तूफान “दाना” की दस्तक: 24 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में खतरे की आशंका !

चक्रवाती तूफान “दाना” की दस्तक: 24 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में खतरे की आशंका !

चक्रवाती तूफान “दाना” बंगाल की खाड़ी में विकसित होकर 24 अक्टूबर, 2024 को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान गंभीर चक्रवात का रूप ले सकता है !

Written By : Amisha Gupta

24 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में खतरे की आशंका, इसका असर मुख्य रूप से ओडिशा के तटीय जिलों जैसे पुरी, गंजाम, और बालासोर पर पड़ेगा, जहां भारी से अत्यधिक भारी बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी गई है।

तूफान के कारण 23 अक्टूबर से बारिश शुरू हो चुकी है और यह 24-25 अक्टूबर को चरम पर पहुँचने की संभावना है।

समुद्र के तटीय इलाकों में अशांत स्थिति बनी रहेगी, जिसके कारण मछुआरों को समुद्र में जाने से रोक दिया गया है। सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, जिसमें एनडीआरएफ और ओडीआरएएफ की टीमें प्रभावित जिलों में तैनात की गई हैं। इसके साथ ही, संभावित जोखिम वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित आश्रय स्थलों में पहुँचाने का काम भी जारी है​

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हाई अलर्ट जारी किया गया है, खासकर पुरी, गंजाम, और भद्रक जिलों में।

राज्य सरकार ने पर्यटकों से भी आग्रह किया है कि वे 23 अक्टूबर से पहले तटीय क्षेत्रों को छोड़ दें। वहीं, बचाव और राहत कार्यों की तैयारी के तहत सरकारी तंत्र पूरी तरह सक्रिय है​

About Amisha Gupta

Check Also

उपस्थिति भले कम हो लेकिन सवाल पूछने में टॉप टेन बिहारी सांसद बन गए अजय मंडल

बिहार से लोकसभा में माैजूदगी दर्ज कर रहे सांसदों की एक रिपोर्ट सामने आई है। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com