नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नेट की परीक्षा की तारीखों को लेकर किए बदलाव।
जानकारी के मुताबिक यूजीसी नेट की होने वाली परीक्षा 6 से 8 और 17 से 19 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी। बता दे की पहले यह परीक्षा 6 से 11 अक्टूबर तक होनी थी लेकिन एनटीए के नए फैसले के मुताबिक अब यह 6 से 19 अक्टूबर तक चलेगी।
एनटीए ने अपने एक नोटिस में कहा, ”एजेंसी को छात्र समुदाय से पता चला है कि 10 अक्टूबर की परीक्षा तारीख कुछ प्रमुख परीक्षाओं के साथ टकरा रही है। भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें होने वाली कठिनाई को दूर करने के लिए, यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 साइकल की कुछ तारीखों को रिशेड्यूल करने का निर्णय लिया गया है।”
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
जो भी छात्र छात्राएं नेट की परीक्षा देना चाहते हैं लेकिन अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वह दिसंबर की परीक्षा के लिए नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर 5 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस परीक्षा की फीस जमा करने की आखिरी तारीख 6 सितंबर रखी गई है।
बता देगी एप्लीकेशन में किसी भी तरह के कनेक्शन के लिए 7 से 12 सितंबर तक विंडो खोली जाएगी। इस बीच सभी उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म में हुई किसी गलती में सुधार कर सकेंगे। उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: फिर वेबसाइट पर दिए गए Application Form के लिंक पर ।
स्टेप 3: अब New Registration के लिंक पर ।
स्टेप 4: इसके बाद अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल, ईमेल और अन्य जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 5: अब लॉग इन कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें, फोटो और साइन को अपलोड करें।
स्टेप 6: इसके बाद एप्लीकेशन फीस जमा करें।
स्टेप 7: सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।
इस आवेदन के लिए जनरल केटेगरी कैंडिडेट्स को 1000 रुपए की राशि का भुगतान करना होगा और आरक्षित श्रेणी जैसे ओबीसी, EWS में आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपए का। वहीं एससी, एसटी और ट्रांसजेंडर कटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस 250 रुपए रखीं गई है।