Breaking News
Home / खेल / पत्रकार पर क्यों भड़के विराट कोहली

पत्रकार पर क्यों भड़के विराट कोहली

पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने पहले मैच में टीम इंडिया के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल कर ली है। यह जीत पाकिस्तान और उनके फैंस के लिए वाकई में खास है, क्योंकि उसने 29 साल में पहली बार भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में जीत हासिल की है। जीत के बाद पाकिस्‍तानियों की खुशी का ठिकाना नहीं है, भारत और पाकिस्तान के बीच के मुकाबले का तो हर एक को बहुत इंतज़ार रहता है।

मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में एक पत्रकार ने विराट कोहली से पूछ लिया कि क्‍या उन्‍होंने रोहित शर्मा की जगह इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का सोचा था? जवाब में कोहली के सुर तीखे हो गए। उन्‍होंने हैरानी जताते हुए कहा, ‘यह बहुत बहादुरी भरा सवाल है।’

विराट कोहली ने पत्रकार से ही टीम चयन को लेकर सवाल उठा दिया। कोहली ने यह भी कहा, ‘अगर आपको विवाद (Controversy) खड़ा करना होता है तो पहले बता दिया करें, ताकि मैं उसी के हिसाब से अपना जवाब दें। कोहली ने कहा, आप क्या सोचते हैं सर? आपकी राय में टीम क्या होनी चाहिए थी? मैं उस टीम के साथ मैदान पर उतरा जो मेरी नजर में सर्वश्रेष्ठ थी।’

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

यह भी पढ़ें: PCOD की बढ़ती परेशानी, कर रही है लड़कियों को परेशान क्या होते है लक्षण कैसे कर सकते हैं बचाव

कोहली ने आगे कहा, ‘आपकी क्या राय है? क्या आप रोहित शर्मा को टी20 इंटरनैशनल से ड्रॉप करते? क्या आप रोहित को ड्रॉप करते? जो उन्होंने पिछले मैच में प्रदर्शन किया उसके बाद? बताइए?’ इतना कहकर विराट हंसने लगते हैं। विराट कहते हैं, ‘अविश्वसनीय है। सर यदि आपको विवाद पैदा करना चाहते हैं तो मुझे पहले से बता दें, मैं उसके हिसाब से अपना जवाब दूं।’

पत्रकार ने कोहली से पूछा था, ‘टीम चयन को लेकर बहुत से लोग इस बारे में बात कर रहे हैं, कि इशान किशन ने वॉर्म-अप मुकाबलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। तो क्या आप सोचते हैं कि आपने इशान किशन को नहीं चुन कर गलती कर दी। वह रोहित शर्मा से बेहतर साबित हो सकते थे?’

यह भी पढ़ें: अगर यह लक्षण है तो हो सकती है किडनी स्टोन की शिकायत

बता दें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और केएल राहुल अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। कोहली ने एक अन्य पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा, ‘आपको पता है कि हकीकत क्या है और बाहर लोग सोचते क्या हैं?’

यह भी पढ़ें: किंग खान के बेटे आर्यन खान को क्या मिलेगी बेल?

कोहली ने कहा, ‘मेरी तो इच्छा थी कि काश वे लोग किट लेकर मैदान पर उतरकर देखते कि दबाव कैसा होता है। इस बात को स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है कि विरोधी टीम ने आपसे बेहतर खेल दिखाया। उन्होंने हमें किसी भी समय वापसी करने का मौका नहीं दिया और लगातार दबाव बनाए रखा।’

News 10 India

News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से


WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।

About news

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com