आर्यन खान 18 दिनों से हवालत के पीछे है, ड्रग्स मामले में आर्यन 8 अक्टूबर से मुंबई की आर्थर रोड जेल मे बंद है। आर्यन पर ड्रग्स रखने और उसका इस्तेमाल करने का आरोप है।
आपको बता दें, 3 अक्टूबर को आर्यन खान को ड्रग्स मामले में एनसीबी ने अरेस्ट किया था। इससे पहले 14 अक्टूबर को इस केस की सुनवाई हुई थी, तब मुंबई सेशंस कोर्ट के जज वीवी पाटिल ने सभी पक्षों को सुनने के बाद आर्यन की जमानत पर फैसला 20 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने तमाम दलीलों को सुनने के बाद 20 अक्टूबर को बेल रिजेक्ट कर दी थी। जिसके बाद आर्यन खान की जमानत की अर्जी बॉम्बे हाई कोर्ट में लगाई गई है, जिसपर आज सुनवाई होनी है।
यह भी पढ़ें: ‘PCOD की बढ़ती परेशानी, कर रही है लड़कियों को परेशान क्या होते है लक्षण कैसे कर सकते हैं बचाव
आज यानी 26 अक्टूबर को कोर्ट में आर्यन खान के लिए पेश होंगे वकील मुकुल रोहतगी। जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान मुकुल रोहतगी के साथ सतीश मानशिंदे भी कोर्ट में होंगे पेश।
बॉम्बे हाईकोर्ट में एनसीबी की टीम आज अपनी दलीलों और सबूतों से आर्यन खान समेत अन्य सभी आरोपियों की जमानत अर्जी का विरोध करेगी।
आर्यन खान ड्रग्स केस में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं। मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर वसूली के आरोप लगाए गए हैं। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक समीर वानखेड़े से कल यानी 27 अक्टूबर को पूछताछ की जाएगी।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।