अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन को लेकर तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि यूक्रेन पर हमला करने पर रूस को जवाबदेह ठहराया जाएगा। रूस यदि यूक्रेन पर हमला करता है तो रूस के लिए बहुत बड़ी मुसीबत का वक्त होगा।उन्होंने कहा की हमारे साथी और सहयोगी रूस और उसकी अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार हैं। बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो हम रूस पर ऐसे प्रतिबंध लगाएंगे जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे।
वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेस साकी ने भी रूस को चेतावनी दी उन्होंने कहा कि यदि रूसी सेना यूक्रेन बॉर्डर को पार करती है तो उन्हें अमेरिका और उसके सहयोगियों से गंभीर और एकजुट प्रतिक्रिया मिलेगी।इसके अलावा साकी ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ स्पष्ट हैं। अगर कोई रूसी सैन्य बल यूक्रेनी सीमा के पार जाता है तो यह आक्रमण है और इसका अमेरिका और उसके सहयोगियों की ओर तेजी से गंभीर और एकजुट प्रतिक्रिया दी जाएगी।
आगे साकी ने बताया है कि राष्ट्रपति बाइडेन अपने लंबे अनुभव से जानते हैं कि रूसियों के पास साइबर हमले और अर्धसैनिक रणनीति सहित सैन्य कार्रवाई से कम आक्रामकता की एक व्यापक प्लेबुक है। आज उन्होंने पुष्टि की है कि रूसी आक्रामकता के उन कृत्यों को एक निर्णायक, पारस्परिक और एकजुट प्रतिक्रिया के साथ पूरा किया जाएगा
अमेरिका और रूस के बीच तनाव को दूर करने के लिए यूक्रेन के मसले पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कीव की यात्रा की है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात कर बताया कि रूसी सेना बहुत ही कम नोटिस पर हमला कर सकती है। करीब एक लाख रूसी सैनिक सीमा पर जमा हो गए हैं।