बिहार के स्वास्थ्य मंत्री अक्सर बेहतर सुविधाओं का दावा करते हैं लेकिन उनके दावे बेफिजूल दिखाई देते हैं क्योंकि बिहार के सिवान जिले के सदर अस्पताल से बुधवार को एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने स्वास्थ्य मंत्री के सुविधाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए। बता दें कि अस्पताल के फर्श पर एक शव ना सिर्फ 15 घंटे तक पड़ा रहा बल्कि उसके आसपास कुत्ते मंडराते रहे, लेकिन इस बात की किसी को परवाह तक नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था और बीते मंगलवार की रात इलाज के दौरान उस बुजुर्ग ने अपनी अंतिम सांस ली जिसके बाद उस बुजुर्ग के शव को बेड से उतार कर जमीन पर रख दिया गया और वैष्णव 15 घंटे तक यूं ही जमीन पर पड़ा रहा। उस शव के आसपास से डॉक्टर और सभी कर्मचारी आते जाते रहे लेकिन किसी ने भी उसकी ओर ध्यान नहीं दिया और ना ही अभी तक उसकी पहचान की जा सकी है।
यह भी पढ़ें: हिंदू लड़के ने मुस्लिम लड़की को घर से भगा की शादी, फिर ली पुलिस की शरण !
दूसरी ओर इस घटना की जानकारी मीडिया ने सिविल सर्जन को दी तब जाकर उन्हें इसके बारे में पता चला। इस संबंध में सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि, “मीडिया के माध्यम से यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैं मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए गया था। इसके कारण मुझे इसकी जानकारी नहीं मिली थी. इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।”
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।