सीबीएसई बोर्ड बारहवीं कक्षा के छात्रों का इंतजार कल खत्म हो गया। कल सीबीएसई बोर्ड के चेयरपर्सन अनीता करवाल ने परिणाम जारी कर दिया। छात्र अधिकारी वेबसाइट cbse.net.in, cbseresultnic.in पर भी देख सकते है।
आधिकारिक सूचना के अनुसार रिजल्ट के संभावित तारीख 13 से 17 मई के बीच रखा गया था लेकिन, परिणाम को तय सीमा से पहले ही जारी कर दिया गया।
आपको बता दें कि परीक्षा में पहला स्थान उत्तर प्रदेश की हंशिका शुक्ला(Delhi public school) और करिश्मा अरोड़ा (SD public school) ने मिलकर हासिल किया है। जिन्हें 500 में 499 अंक मिले। वहीं 498 अंक के साथ दूसरा स्थान के लिए उत्तराखंड के गौरांगी चावला के साथ तीन लड़कियां और शामिल है। 3rd रैंक 497 अंकों के साथ 11 लड़कियां शामिल है।
करीब 12 लाख बिद्यार्थियों ने इस बार परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमे 83.4 % बच्चों ने बाज़ी मारी। 2018 से अगर तुलना किया जाये तो 3.4% परिणाम बेहतर बताएं जा रहे है।
अगर बात करें 90+ की तो करीब करीब 94 हज़ार 299 बिद्यार्थीयों ने लाया। लड़कियों का पास प्रतिशत इस बार भी लड़के के मुकाबले 9%ज्यादा है। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 88.7% जबकि लड़कों के पास प्रतिशत 79.40% है। परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 3 अप्रैल के बीच में हुआ था।
बेहतर रिजल्ट पाने वाले स्कूल :-
. केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 98.54%
. जवाहर नवोदय स्कूलों का रिजल्ट 96.62%
. सेंट्रल तिब्बतन स्कुल्स एडमिनिस्ट्रेशन 96.06 %
. सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का रिजल्ट 88.49%
. सरकारी स्कूलों का 87.17%
. इंडिपेंडेंट स्कूलों का 82.59 %
This post gives clear idea in support of the new viewers of blogging, that actually how to do blogging.