Breaking News
Home / ताजा खबर / बेहतर परिणाम के साथ लड़कियों ने मारी बाज़ी

बेहतर परिणाम के साथ लड़कियों ने मारी बाज़ी

सीबीएसई बोर्ड बारहवीं कक्षा के छात्रों का इंतजार कल खत्म हो गया। कल सीबीएसई बोर्ड के चेयरपर्सन अनीता करवाल ने परिणाम जारी कर दिया। छात्र अधिकारी वेबसाइट cbse.net.in, cbseresultnic.in पर भी देख सकते है।

आधिकारिक सूचना के अनुसार रिजल्ट के संभावित तारीख 13 से 17 मई के बीच रखा गया था लेकिन, परिणाम को तय सीमा से पहले ही जारी कर दिया गया।

Image result for cbse results

आपको बता दें कि परीक्षा में पहला स्थान उत्तर प्रदेश की हंशिका शुक्ला(Delhi public school) और करिश्मा अरोड़ा (SD public school) ने मिलकर हासिल किया है। जिन्हें 500 में 499 अंक मिले। वहीं 498 अंक के साथ दूसरा स्थान के लिए उत्तराखंड के गौरांगी चावला के साथ तीन लड़कियां और शामिल है। 3rd रैंक 497 अंकों के साथ 11 लड़कियां शामिल है।

Image result for hansika and karishma arora

करीब 12 लाख बिद्यार्थियों ने इस बार परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमे 83.4 % बच्चों ने बाज़ी मारी। 2018 से अगर तुलना किया जाये तो 3.4% परिणाम बेहतर बताएं जा रहे है।

Related image

अगर बात करें 90+ की तो करीब करीब 94 हज़ार 299 बिद्यार्थीयों ने लाया। लड़कियों का पास प्रतिशत इस बार भी लड़के के मुकाबले 9%ज्यादा है। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 88.7% जबकि लड़कों के पास प्रतिशत 79.40% है। परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 3 अप्रैल के बीच में हुआ था।

 

बेहतर रिजल्ट पाने वाले स्कूल :-

. केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 98.54%
. जवाहर नवोदय स्कूलों का रिजल्ट 96.62%
. सेंट्रल तिब्बतन स्कुल्स एडमिनिस्ट्रेशन 96.06 %
. सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का रिजल्ट 88.49%
. सरकारी स्कूलों का 87.17%
. इंडिपेंडेंट स्कूलों का 82.59 %

About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

One comment

  1. This post gives clear idea in support of the new viewers of blogging, that actually how to do blogging.

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com