हवाई यात्रा का शौक रखने वाले और हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अगर आप आने वाले किसी त्योहार पर दिल्ली बेंगलुरु कोलकाता मुंबई और हैदराबाद इन शहरों से सीधे दरभंगा जाना चाहते हैं तो। बता दें कि इन पांच शहरों से दरभंगा के लिए सीधी विमान यात्रा का संचालन किया जा रहा है। त्योहार शुरू होने से पहले ही यह संचालन शुरू हो जाएंगे जिसका लाभ उठाते हुए आप आसानी से इन 5 शहरों से दरभंगा जा पाएंगे।
बता देगी इस फ्लाइट की टिकट आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दशहरा दिवाली और छठ को लेकर बिहार से आने और जाने वाली सभी ट्रेनें फुल होने लगी है। इसीलिए अगर आप दिवाली या छठ पर अपने घर जाना चाहते हैं तो आप इंडिगो और स्पाइसजेट की फ्लाइट की टिकट अभी से बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
शहरों के नाम और किराया
दिल्ली से दरभंगा का किराया : 4019 रुपया।
बेंगलुरु से दरभंगा का किराया : 4019 रुपया।
मुंबई से दरभंगा का किराया : 4021 रुपया।
कोलकाता से दरभंगा का किराया : 3375 रुपया।
हैदराबाद से दरभंगा का किराया : 4019 रुपया।
इन दोनों फ्लाइट की टिकट बुक करने के लिए यात्रीगण इंडिगो और स्पाइसजेट की वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं जहां शेड्यूल चेक करके ऑनलाइन टिकट बुक की जा सकती है। अगर आप चाहते हैं कि कम पैसों में आप को टिकट मिल जाए तो अभी बुक कर ले, क्योंकि त्यौहार के नजदीक आते ही टिकट का किराया बढ़ाया जा सकता है।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।