Breaking News
Home / फिल्मी दुनिया / Mumbai Saga Trailer: ‘मुंबई सागा’ में भिड़ेंगे जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी, दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज

Mumbai Saga Trailer: ‘मुंबई सागा’ में भिड़ेंगे जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी, दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज

जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ‘मुंबई सागा’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। संजय गुप्ता निर्देशित इस फिल्म में सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर, काजल अग्रवाल, रोहित रॉय, गुलशन ग्रोवर और प्रतीक बब्बर शामिल हैं। ये मूवी 19 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है।

यहां देखें ट्रेलर:

मुंबई सागा’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट इवेंट पर पहुंची। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- बंदूक तो सिर्फ शौक के लिए रखता हूं, डराने के लिए नाम ही काफी है- अमर्त्य सेन। पेश करते हैं सागा ऑफ द ईयर का ट्रेलर।

एक दिन पहले जॉन ने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया था और फैंस को यह जानकारी दी थी कि आज ट्रेलर रिलीज होगा।

गैंगेस्टर ड्रामा फिल्म 1980 और 1990 के दौर पर आधारित है, जिसे संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया है।

#johnabraham #imranhashmi #mumbaisaga

About News Desk

Check Also

Madhya Pradesh में Tax फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, CM Mohan Yadav ने किया ऐलान !

Written By : Amisha Gupta मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com