मैसेजिंग ऐप Watsapp में नई प्राइवेसी पॉलिसी के आने के बाद से ही यूजर्स को अपना पर्सनल डाटा लीक होने का खतरा अब डराने लगा है। व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी भी देखने को मिली है। अब तक watsapp डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप में सबसे ऊपर था। लेकिन अब बहुत सारे लोगों ने व्हाट्सएप छोड़ने का मन बना लिया है।
WhatsApp के विकल्प
अपनी प्राइवेसी को खतरे में देखते हुए अब यूजर्स दूसरे मैसेजिंग एप जैसे टेलीग्राम और सिगनल ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में जो लोग Watsapp अकाउंट डिलीट कर रहे हैं, उनके मन में यह सवाल जरूर आया है कि, क्या हम अपने व्हाट्सएप अकाउंट की पूरी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं। व्हाट्सएप छोड़ने के बाद हमारा कोई फोटो वीडियो या किसी तरह की चैट कहीं सेव तो नही हो जाएगी। अगर आप भी ये सोच रहे है तो आपको बता दें यह बिल्कुल संभव है।
WhatsApp से पीछा छुड़ाना है थोड़ा ट्रिकी
हम आज आपको इसके लिए ट्रिक बताएंगे आपको बता दें इसके लिए आपको व्हाट्सएप के सर्वर से अपनी हिस्ट्री डिलीट करनी होगी। अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ व्हाट्सएप को अनइनस्टॉल करने से ही आपका डाटा व्हाट्सएप के सर्वर से हट जाएगा तो ऐसा नहीं है। व्हाट्सएप अनइनस्टॉल करने के बाद भी आपका डाटा वाट्सएप्प में मौजूद रहेगा। आज हम आपको व्हाट्सएप के सर्वर से पूरा डाटा डिलीट करने का आसान तरीका बता रहे हैं। आइए जानते हैं कैसे अपनी व्हाट्सएप हिस्ट्री को आप डिलीट कर सकते हैं।
- सबसे पहले तो इसके लिए अपने व्हाट्सएप को ओपन करें।
- अब आप अपने वाट्सएप में देखें ऊपर की और राइट साइड में दिखने वाले 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
- अकाउंट के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें।
- DELETE MY ACOUNT का ऑप्शन चूज़ करें।
- नए पेज पर अपना फोन नंबर डालकर फिर से DELETE MY ACCOUNT पर क्लिक करें।
- आपको अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले डिलीट करने का कारण बताना होगा।
- फिर आपको फिर से DELETE MY ACCOUNT पर क्लिक करना होगा।
- आपके सभी व्हाट्सएप मैसेज खुद ही डिलीट हो जाएंगे आप सभी ग्रुप से भी हट जाएंगे।
- खास बात यह है कि इस तरह गूगल डिस्क से भी आपका डाटा हट जाएगा।
- अब आप चाहे तो व्हाट्सएप को अनइनस्टॉल भी कर सकते हैं।
#watsapp #watsappnewpolicy #watsappuninstall #TeleGram